मनरेगा से बन रही 18 किलोमीटर लंबी फील्ड चैनल, कोसारटेडा का पानी पहुंचेगा सीधे खेतों तक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडनपाल-02 एवं छोटे आमाबाल ग्राम पंचायत के किसानों को रबी व खरीफ में फसल लेने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए 18 किलोमीटर लंबी फील्ड चैनल का निर्माण जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है।  इस कार्य की कुल लागत राशि 4 करोड़ 95 लाख 52 हजार रुपये है। अब तक लगभग ढाई किलोमीटर का फील्ड चैनल बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। पहले कच्ची सिंचाई नाली होने के कारण कोसाटेडा मध्यम सिंचाई परियोजना से छोड़े जा रहे पानी को किसान के अंतिम खेत तक पहुंचने में बहुत अधिक समय लगता था साथ ही 40 फीसदी पानी बर्बाद हो जाया करता था।

मनरेगा से पक्की फील्ड चैनल का निर्माण होने से ना सिर्फ कम समय में पानी आखिर के किसान तक पहुंचेगा बल्कि पानी का बर्बादी कम होगी।  खुद अपने खेतों में फील्ड चैनल का निर्माण करने हेतु छोटे आमाबाल के जॉब कार्डधारी कृषक मनरेगा अंतर्गत श्रम कर रहे हैं। जिससे उन्हें प्रतिदिन 204 रुपए मजदूरी के रूप में प्राप्त हो रहा है। इस प्रकार जॉब कार्डधारी किसान परिवार अपने खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का कार्य स्वयं अपनी मेहनत से कर मनरेगा से मजदूरी के रूप में राशि प्राप्त कर रहे हैं। पिछले दिनों जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश कुमार सर्वे द्वारा कार्य का अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता के द्वारा कार्य की उपयोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बारिश के पहले फील्ड चैनल का निर्माण कार्य पूर्ण कर जल्द ही किसानों को लाभ देने के संबंध में जिला सीईओ के द्वारा निर्देशित किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!