डीनरी स्तरीय महिला संघ सम्मेलन तपकरा पल्ली में हुआ सम्पन्न : माँ तुम प्रेरिताई के लिए चुने गये हो विषय पर किया गया चिंतन

डीनरी स्तरीय महिला संघ सम्मेलन तपकरा पल्ली में हुआ सम्पन्न : माँ तुम प्रेरिताई के लिए चुने गये हो विषय पर किया गया चिंतन

February 27, 2023 Off By Samdarshi News

बाईबल प्रश्नोत्तरी तथा पवित्र साक्रमेन्ट की स्थापना कर अराधना किया गया

विश्वासीगण व्यक्तिगत रूप से पापस्वीकार संस्कार में हुए शामिल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

तपकरा : तमामुण्डा डीनरी काथलिक महिला संघ समिति के तत्वधान में दो दिवसीय डीनरी स्तरीय काथलिक महिला संघ सम्मेलन तपकरा पल्ली में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में डीनरी के समस्त  तपकरा पल्ली, तमामुण्डा पल्ली, खरीबहार पल्ली, भेलवां पल्ली, सूंडरु पल्ली, केरसई पल्ली, दारूपिसा पल्ली,   तिलंगा पल्ली और कोतबा पल्ली से काथलिक महिला प्रतिनिधि, डीनरी महिला संघ समिति के सदस्य एवं अतिथियों ने दो हजार से अधिक संख्या में भाग लिया।

इन प्रतिभागियों ने माँ तुम प्रेरिताई के लिए चुने गये हो विषय पर चिंतन किया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में धार्मिक गतिविधियों के साथ साथ प्रवचन, सांस्कृतिक तथा मनोरंजक कार्यक्रम संपन्न कराये गये।

दो दिवसीय महिला संघ सम्मेलन का शुभारंभ तमामुण्डा डीनरी के डीन फादर इलियस खलखो के झण्डाउत्तोलन से हुआ। तद्पश्चात तिलंगा पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर लिबयानुस बड़ा ने स्वागत संबोधन दिया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता फादर दीपक बेक थे। स्थानीय पल्लीवासियों द्वारा पुष्प गुच्छ तथा बैज पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। डीनरी काथलिक महिला संघ अध्यक्षा श्रीमती राजकिशोरी कुजूर ने संत मोनिका के प्रतिमा का अनावरण किया तथा सिस्टर रश्मि  द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।

मुख्य विषय पर प्रकाश डालते हुए फादर दीपक ने कहा प्रेरिताई का कार्य सबके लिए करना है। एक माँ का यह कार्य परिवार से प्रांरम्भ होता है। सम्मेलन के अगले सत्र में बाईबल प्रश्नोत्तरी तथा पवित्र साक्रमेन्ट की स्थापना कर उसकी अराधना किया गया। इसी दौरान विश्वासीगण व्यक्तिगत रूप से  पापस्वीकार संस्कार में शामिल हुए।

प्रथम  दिवस के दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सभी पल्ली द्वारा नृत्य, कर्मसंगीत, एकांकी, आदिवासी नाच एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। 

सम्मेलन के दूसरे दिन कार्यक्र्म मनन ध्यान  प्रार्थना तथा मिस्सा पूजा से हुआ जिसका मुख्य अनुष्ठाता जशपुर धर्मप्रान्त के विकर जेनेरल फादर मुक्ति प्रकाश मिंज थे। फादर दीपक बेक ने अपने प्रवचन में कहा आदम और हेवा की तरह हम प्रलोभनों में गिर जाते हैं, ज्योति की बजाय अंधकार को चुनते हैं। लेकिन हम सब ज्योति की संतान है और इसी ज्योति को फैलाने के लिए प्रेरिताई के रूप में बुलाये गये हैं।

कार्यक्रम के अंत में आय व्यय का विवरण तथा धन्यवाद ज्ञापन समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती अगोस्तिना ने दिया। सम्मेलन को सफल बनाने में डीनरी काथलिक महिला संघ समिति एवं स्थानीय पल्ली तपकरा,  डीन फादर इलियास खलखो, संचालिका सिस्टर इस्राएली केरकेट्टा, श्रीमती राजेश्वरी बेक, राजकिशोरी कुजूर, पल्ली काथलिक सभा, महिलासंघ, युवा संघ, क्रूस्वीरों,  एवं स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।