फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल एवं वर्दी की गई बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमांण्ड में

फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल एवं वर्दी की गई बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमांण्ड में

February 28, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी प्रकाश कुमार खूंटे के विरूद्ध धारा 170, 171, 419,420 भादवि के अंतर्गत बलौदा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

आरोपी मोटरसाइकिल में घूमकर करता था अवैध वसूली, पुलिस की वर्दी पहने कोरबा रोड कुरमा मोड़ के पास बलौदा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

बलौदा : प्रकरण के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27 फरवरी 23 को मुखबिर से फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि रात्रि 08:00 बजे ग्राम कुरमा का प्रकाश खुंटे उम्र 26 वर्ष बलौदा कोरबा मेन रोड कुरमा मोड़ के पास पुलिस वर्दी पहन कर अपने मोटर सायकल होण्डा साइन क्रमांक CG12AB 5309 में घुम रहा है और आने जाने वाले ट्रेक्टर एवं अन्य वाहनों को रोककर मैं पुलिस वाला हूं, कहकर तुम्हारा फाइन पटेगा कहकर, डरा धमका रहा है। तथा ग्रामीणों को ठग कर अवैध रूप से पुलिस का भय दिखाकर पैसे वसुल कर रहा है। जिस पर आरोपी प्रकाश कुमार खूंटे के विरूद्ध थाना बलौदा में धारा 170, 171, 419,420 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये तत्काल बलौदा पुलिस मौके पर पहूंचकर घेराबंदी कर प्रकाश खूंटे को पकड़कर आरोपी प्रकाश खुंटे से एक मोटर सायकल होण्डा साइन क्रमांक CG 12 AB 5309 एवं अवैध वसुली रूपया 200/- रूपया एक खाखी रंग पुलिस वर्दी शर्ट, पेंट, टोपी, बेल्ट, स्पोर्टस जुता बरामद कर आरोपी प्रकाश खुंटे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कुरमा बलौदा को दिनांक 28 फरवरी 23 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह कंवर, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद महार, आरक्षक दिलीप माथुर, आरक्षक श्यामभूषण राठौर एवं आरक्षक संतोष रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।