राजनांदगांव जिले में गुरूवार 18 नवम्बर को कोविड टीकाकरण के लिए विशेष महाअभियान

Advertisements
Advertisements

18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जो अब तक टीका लगाने से छूट गए हैं, टीकाकरण जरूर कराएं – कलेक्टर

जिला कोविड –19 के प्रथम डोज के लिये लगभग 100 प्रतिशत सेचुरेशन के करीब

सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं बीएमओ को वैक्सीनेशन के लिए तैयारी करने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

राजनांदगांव, जिले में गुरूवार 18 नवम्बर को कोविड टीकाकरण के लिए विशेष महाअभियान रहेगा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिलेवासियों से अपील की है कि इस विशेष महाअभियान में कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूर कराएं। 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जो अब तक टीका लगाने से छूट गए हैं, उन्हें लक्षित कर टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि  जिला कोविड -19 के प्रथम डोज के लिये लगभग 100 प्रतिशत सेचुरेशन के करीब है । सभी के मजबूत प्रयास से हम 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस गुरूवार 18 नवम्बर को जिले में वैक्सीनेशन के विशेष महाअभियान को सफल बनाए।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने वैक्सीनेशन के लिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं बीएमओ को आपसी समन्वय से रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए  सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि सभी विकासखंडों में पर्याप्त वैक्सीन और सिरिंज उपलब्ध करा दिये गये हैं। 18 वर्ष से अधिक के हर व्यक्ति जो टीकाकरण से छूटे हुये हैं उनकी सूची तैयार कर लक्षित ग्राम एवं परिवार का निर्धारण कर लें एवं इस हेतु टीम बनाकर टीकाकरण का कार्य करें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!