कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने ली समय-सीमा की बैठक कहा शिविर में ही अधिक से अधिक प्रकरण निराकृत करने का हो प्रयास, सभी तहसीलों में गुरूवार को लगेंगे राजस्व शिविर

Advertisements
Advertisements

आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति धीमी, रायगढ़ बीपीएम को नोटिस

अस्पतालों में चल रहे काम जल्द पूरा करने के निर्माण एजेंसी को निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

पिछले दिनों रायगढ़ तहसील में राजस्व शिविर लगाया गया था। जिसमें लगभग 18 सौ से अधिक मामले मौके पर ही निराकृत कर दिए गए। इससे पक्षकारों को काफी सुविधा मिली तथा राजस्व प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण संभव हुआ। ऐसे ही शिविर गुरूवार को सभी तहसीलों में लगाए जाए तथा प्रयास हो कि अधिक से अधिक मामले वहीं मौके पर निराकृत कर दिए जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज समय-सीमा की बैठक में जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों की पहली प्राथमिकता प्रकरणों का त्वरित निराकरण होना चाहिए। 

कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले में वृहत वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए जिन तहसीलों में भूमि का चिन्हांकन नहीं हुआ है उसे जल्द करने के लिए कहा तथा वन एवं उद्यानिकी विभाग को प्लांटेशन के लिए पौधे तैयार करने के लिए कहा। गौरतलब है कि बारिश के मौसम में जिले में वृहत वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें बड़े भू-खण्डों में ब्लॉक प्लांटेशन किए जायेंगे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने भू-अर्जन के पश्चात रिकार्ड दुरूस्त नहीं होने को लेकर भी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि तत्काल ऐसे सभी मामलों में रिकार्ड को अपडेट करें। संबंधित विभागों को भी उन्होंने इस विषय में लैण्ड रिकार्ड शाखा में फॉलोअप कर रिकार्ड अपडेट करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही भू-अर्जन के मामले लंबित पड़े है उसका भी जल्द निराकरण करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने एनआरसी में बेड पूरी तरह से नहीं भरे होने को लेकर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि एनआरसी में सारे बेड भरे हो, जिससे कुपोषित बच्चों को निरंतर सही उपचार व पोषण की सुविधा मिलती रहे।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने हाऊसिंग बोर्ड द्वारा जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में करवाये जा रहे कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए कहा। इसी प्रकार छाल व मुकडेगा में तहसील भवन निर्माण के लिए भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने निर्माण एजेंसी को जल्द काम प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने तैयार वन अधिकार पत्रों का वितरण शीघ्रता से करवाने के लिए सभी एसडीएम व सीईओ जनपद को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने पेंशन के विकल्प चयन के काम की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकल्प चयन की अंतिम तिथि 5 मार्च तक बढ़ा दी गई है। अत: जिन विभागों में अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन विकल्प चयन कर उसके ऑनलाईन अपडेशन के मामले शेष है वे जल्दी सारे प्रकरण निराकृत कर लें।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

आयुष्मान कार्ड बनवाने में स्वास्थ्य विभाग लाए तेजी

कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले में आयुष्मान कार्ड बनवाने के चल रहे कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कार्ड निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए रायगढ़ बीपीएम को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग कार्ड निर्माण के कार्य में तेजी लाए। इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बीएमओ और बीपीएम के साथ जमीनी अमले को सक्रिय करें। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह इसमें प्रगति दिखनी चाहिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!