संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग 1 एवं 2 मार्च को रहेंगे रायगढ़ जिले के दौरे पर, योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन का करेंगे निरीक्षण, अधिकारियों की लेंगे समीक्षा बैठक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग 1 एवं 2 मार्च को दो दिवसीय रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने के साथ ही तहसील कार्यालय पुसौर का निरीक्षण करेंगे तथा राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार डॉ.अलंग 1 मार्च को सवेरे 8.30 बजे संभागीय मुख्यालय बिलासपुर से रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे एनटीपीसी लारा विश्राम गृह मैत्री नगर पहुंचेंगे। पूर्वान्ह 11.45 बजे वे पुसौर तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। वे यहां उपस्थित पक्षकारों, किसानों एवं अधिवक्ताओं से मुलाकात भी करेंगे। दोपहर 12.30 बजे तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा करेंगे। शाम 4 बजे वे रायगढ़ पहुंचेगे और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय एवं संयुक्त जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करेंगे। डॉ.अलंग रात्रि विश्राम रायगढ़ में करेंगे।

संभागायुक्त डॉ.अलंग दूसरे दिन 2 मार्च को सवेरे 10 बजे पुसौर तहसील के ग्राम सूपा के लिए रवाना होंगे। सवेरे 10.30 बजे सूपा स्थित गोठान एवं रीपा गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। सूपा में मॉडल आंगनबाड़ी भी देखेंगे तथा सूपा में मूंगफली कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। पूर्वान्ह 11.30 बजे वे पुसौर विकासखंड अंतर्गत जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन करेंगे। वे दोपहर 12 बजे पुसौर स्थित यूथ सेंटर के निरीक्षण में पहुंचेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!