कलेक्टर कुंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर रायपुर के लिए बस को किया रवाना

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अंबिकापुर

कलेक्टर कुंदन कुमार ने मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर में बस को हरी झंडी दिखाकर फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर रायपुर रवाना किया।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि जिले के 24 दिव्यांगजन को चिन्हांकित कर रायपुर भेज रहे हैं जिनके हाथ कोहनी से नीचे तथा कोहनी से ऊपर कटे हुए हैं। रायपुर में इनका अत्याधुनिक कृत्रिम बायोनिक हाथ लगाने के लिए माप लिया जायेगा। चूँकि ये अत्याधुनिक बायोनिक हाथ बहुत महँगे होते हैं जो बीपीएल परिवार के लोगों की पहुँच से बाहर है। छत्तीसगढ़ शासन और समाजकल्याण विभाग के तत्वाधान में इस तरह के जन कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं। हितग्राही चयन कर माप लेने के पश्चात बायोनिक हाथ लगाने हेतु पुनः हितग्राहियों को रायपुर भेजकर लगवाया जाएगा। इस दौरान ज़िला जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक डीके राय उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!