परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा सदस्य/काउंसलर की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर नौ प्रकरणों की सुनवाई की गई, सुनवाई के उपरांत तीन प्रकरण में किया गया आपसी समझौता !

Advertisements
Advertisements

दो प्रकरण में एक पक्ष उपस्थित हुआ एवं दो अन्य प्रकरण में कोई भी पक्ष उपस्थित नहीं हुआ

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : दिनांक 28 फरवरी 2023 को जिला मुख्यालय जशपुर स्थित परिवार परामर्श केन्द्र सिटी कोतवाली जशपुर में 09 प्रकरणों की सुनवाई के लिये सदस्य/काउन्सलर की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान 05 प्रकरण में दोनों पक्ष उपस्थित हूए, जिसमें से 03 प्रकरण में आपसी समझौता हुआ, 02 प्रकरण में अगली तिथि दी गई। शेष 02 प्रकरण में एक पक्ष उपस्थित हुआ एवं 02 अन्य प्रकरण में कोई पक्ष उपस्थित नहीं हुआ।  

परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में मामलों की सुनवाई में सदस्य/काउंसलर श्रीमती लता श्रीवास्तव, श्रीमती उषा सोनवानी, श्रीमती अनिता यादव, सुश्री अनुपा तिर्की, श्रीमती विमता ठाकुर एवं महिला प्रकोष्ठ निरीक्षक आशा तिर्की, महिला आरक्षक  720 अरूणा तिर्की, आरक्षक 730 प्रसन्न सिंह उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!