भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कुनकुरी बस स्टैण्ड में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का किया पुतला दहन, लगाये सरकार विरोधी नारे
March 2, 2023ज्ञापन देकर भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह पर हमला करने वालो की गिरफ्तारी की मांग की
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर
कुनकुरी : भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल कुनकुरी के तत्वावधान में नगर के बस स्टैण्ड में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। गत 28 फरवार को जिला सुरजपुर के भैयाथान मण्डल के भाजयूमो मण्डल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह के उपर रेत माफियाओं द्वारा प्राणघातक हमला करते हुए उनपर गाड़ी चढ़ा दी गई थी जिससे उनके दोनो पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके है। वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बिगड़ती जा रही कानुन व्यवस्था को लेकर भाजयूमो ने विरोध प्रदर्शन किया है।
इस विरोध प्रदर्शन के अन्तर्गत भाजयूमो मण्डल कुनकुरी के अध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में एक पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी स्थानीय थाना प्रभारी को सौंपा गया है। जिसकी प्रतिलिपि जिला पुलिस अधीक्षक जशपुर को भी दी गई है। प्रेषित ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बस्तर में भारतीय जनता पार्टी के बड़े पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर हत्या करवाई जा रही है। महिलाओं युवतियों के उपर खुलेआम वार कर अत्याचार, बलात्कार, लूटपाट आम घटना हो गई है। चोरी, डकैती, लूटपाट, चाकूबाजी एवं सामान्य बात पर हथियान निकालकर हत्या और मारपीट का प्रकरण प्रदेश भर में इस सरकार के संरक्षण में बढ़ता जा रहा है। सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस के असामाजिक गुण्डो द्वारा उठाईगिरी, लगातार हमले एवं अपहरण जैसी घटना भी निरंतर सामने आ रही है।
दिये गये ज्ञापन में वनवासी क्षेत्रों में भोले भाले आदिवासियों को फर्जी एफआईआर एवं धारा लगाकर गिरफ्तारी की जा रही है। इस प्रकार के अनेक आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि अमन प्रताप सिंह पर हमला करने वालो पर जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाये। प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था में सुधार लाये जाने की मांग करते हुए सुधार न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्रीनायक मिश्रा, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अमित मिश्रा, पार्षद अमन शर्मा, महामंत्री करूणा यादव, बॉबी ताम्रकार, पुरन गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष नितेश पारीक, दीपक बक्सर, मयंक सहाय, अमन वर्मा, वंश गिरी, अभिषेक अग्रवाल, अभिषेक झा, मोहित बंग, कौशल बैगा, अर्जुन चौहान एवं सोशल मीडिया से हेमा दीवान सम्मिलित रहे।