प्रशासनिक कसावट के लिए अपर कलेक्टर ने किया संयुक्त कार्यालय (कम्पोजिट बिल्डिंग)का आकस्मिक निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देशानुसार प्रशासनिक कसावट के लिए शुक्रवार को अपर कलेक्टर श्री हरेश मण्डावी द्वारा संयुक्त कार्यालय (कम्पोजिट बिल्डिंग) स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।अपर कलेक्टर द्वारा कार्यालय खुलने के तुरंत बाद 10 बजे से 10.30 बजे के मध्य  निरीक्षण किया गया। निरीक्षण एस.डी.एम. कार्यालय से प्रारंभ किया गया, जिसमें केवल एक कर्मचारी ही उपस्थित पाया गया। तत्पश्चात निर्वाचन शाखा एवं उप पंजीयक विभाग का ताला भी नहीं खुला था। निरीक्षण के कड़ी में प्रथम तल में स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग, अंत्यवसायी, श्रम विभाग, हथकरघा, खादी ग्रामोद्योग, खनिज विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग का औचक जांच करने पर अधिकांश कुर्सियां खाली मिली,जिस पर कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में पूछने पर कोई जवाब नहीं मिल पाया। द्वितीय तल में निरीक्षण करने पर राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अधिकांश कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। नगर निवेश कार्यालय,हाथ करघा, जिला योजना सांख्यिकी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाऐं, जिला निर्वाचन एवं महिला बाल विकास विभाग के कुल 63 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। वर्तमान में जितने भी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए है। उनको कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है तथा सर्विस बुक में इन्द्राज करने की योजना है साथ ही कार्यालय प्रमुख से भी जवाब तलब करने की कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!