प्रशासन कांग्रेस की कठपुतली बन नाच रहा है, प्रशासन कर रहा है कांग्रेस एजेंट की तरह काम लोकतंत्र के लिए हानिकारक – जयंती पटेल
March 3, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
भाजपा जिला अध्यक्ष ने रायपुर शहर जिला प्रशासन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस विभाग हो या प्रशासनिक अधिकारी अब पूर्णतः काँग्रेस सरकार की कठपुतली बनकर कार्य कर रहा है जिसके उदाहरण गाहे बगाहे विभिन्न क्रियाकलापो में देखने मिल जाएंगे हालिया काँग्रेस के भ्रष्टाचारी नेताओ और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ ई. डी. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्यवाही की गई जो निरंतर जारी है लेकिन कांग्रेस का लोकतंत्र और जाँच एजेंसियों पर भरोसा नही है जो बार बार उनके नेता प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही पर अडंगा डालते हैं और उनकी निष्पक्ष कार्यवाही में बाधक बनते हैं हालिया की गई छापे मारी के खिलाफ कांग्रेसियों द्वारा धरना स्थल पर धरना दिया गया सनद रहे प्रशासन द्वारा धरना स्थल पर धरना करने पर उपस्थिति संख्या सिमित कर दी गई है यदि कोई दल या संगठन जनहितों के विषय को लेकर आंदोलनरत होकर 100 से अधिक संख्या में धरना देता है तो उसे शहर के भीतर धरना करने की अनुमति नही प्रदान की जाती उसे शहर से दूर निर्धारित किये गए धरना स्थल का रास्ता बताया जाता है परन्तु कल उसी बूढ़ातालाब धरना स्थल पर कांग्रेसी नेताओं का हुजूम लगा रहा परंतु प्रशासन मूक दर्शक बनकर देखता रहा।
यह दोहरा चरित्र किसी भी सरकारी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी द्वारा लोकतंत्र का सीधा अपमान है कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक हमारी एक बात गाँठ बांध ले सत्ता में स्थायित्व नही होता इस तरह पक्षपात पूर्ण नजरिया रखना लोकतंत्र की मजबूती के लिए नुकसान दायक है यदि प्रशासन इसी तरह एक पक्षिय होकर कार्य करेगा तो हम काँग्रेस सरकार के पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों का घेराव करेंगे यदि इसमे सुधार नही किया गया तो भाजपा कार्यकर्ता सभी सरकारी विभागों में जाकर वहाँ काँग्रेस कार्यालय की तख्तियाँ चस्पा करेगा लेकिन जन हितों के मुद्दे उठाने से हमे कोई रोक नही सकता हम फिर से प्रशासनिक अधिकारियों चाहे वह कलेक्टर हो या अधीक्षक को आगाह करते हैं कि आप कांग्रेस के नही जनता के सेवक हैं ईमानदारी और तटस्थता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें एवं लोकतंत्र का सम्मान करें जिसका अर्थ ही जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा है ना कि सत्ता का सत्ता के लिए सत्ता के द्वा