टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस तथा हसदेव एक्सप्रेस के लिए अब इन स्टेशन में भी ठहराव की मिलेगी सुविधा…

Advertisements
Advertisements

टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का अकलतरा स्टेशन में, हीराकुंड एक्सप्रेस का बुढार स्टेशन में, सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस का अनुपपुर स्टेशन में, नर्मदा एक्सप्रेस का घुटकु स्टेशन में, दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का करगी रोड स्टेशन में, बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस का खोडरी स्टेशन में, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन में तथा हसदेव एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन में ठहराव की सुविधा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले सात स्टेशनों में विभिन्न गाड़ियो का 06 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । जिनमें टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का अकलतरा स्टेशन में, हीराकुंड एक्सप्रेस का बुढार स्टेशन में, सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी, हमसफ़र एक्सप्रेस का अनुपपुर स्टेशन में  नर्मदा एक्सप्रेस का घुटकु स्टेशन में, दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का करगी रोड स्टेशन में, बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस का खोडरी स्टेशन में, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन में तथा कोरबा-रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस का बिल्हा में ठहराव की सुविधा शामिल है ।

विवरण इस प्रकार है –

⏩             गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का अकलतरा स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | ठहराव की सुविधा  टाटानगर  एवं इतवारी से 06 मार्च को छूटने वाली गाड़ी की तिथि से प्रभावी रहेगी । गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस अकलतरा स्टेशन 18.09 बजे पहुंचेगी तथा 18.11 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर, अकलतरा स्टेशन 08.59 बजे पहुंचेगी तथा 09.01 बजे रवाना होगी |

⏩             गाड़ी संख्या 20807/20808 विशाखापट्टनम-अमृतसर-विशाखापट्टनम, हीराकुंड एक्सप्रेस का बुढार स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | ठहराव की सुविधा  विशाखापट्टनम से 07 मार्च एवं अमृतसर से 05 मार्च को छूटने वाली गाड़ी की तिथि से प्रभावी रहेगी । गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस बुढार स्टेशन 21.44 बजे पहुंचेगी तथा 21.46 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, बुढार स्टेशन 00.11 बजे पहुंचेगी तथा 00.13 बजे रवाना होगी |

⏩             गाड़ी संख्या 20828/20827 सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी, हमसफर एक्सप्रेस का अनुपपुर स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | ठहराव की सुविधा सांतरागाछी से 08 मार्च एवं जबलपुर से 09 मार्च को छूटने वाली गाड़ी की तिथि से प्रभावी रहेगी । गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर, अनुपपुर स्टेशन 09.51 बजे पहुंचेगी तथा 09.53 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी अनुपपुर  स्टेशन 00.44 बजे पहुंचेगी तथा 00.46 बजे रवाना होगी |

⏩             गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर, नर्मदा एक्सप्रेस का घुटकु में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | ठहराव की सुविधा बिलासपुर से 09 मार्च एवं इंदौर से 08 मार्च को छूटने वाली गाड़ी की तिथि से प्रभावी रहेगी । गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर, नर्मदा एक्सप्रेस घुटकु स्टेशन 12.16 बजे पहुंचेगी एवं 12.18 बजे रवाना होगी  | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर, नर्मदा एक्सप्रेस घुटकु स्टेशन 13.01 बजे पहुंचेगी एवं 13.03 बजे रवाना होगी |

⏩             गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का  करगीरोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | ठहराव की सुविधा दुर्ग एवं अम्बिकापुर से 08 मार्च को छूटने वाली गाड़ी की तिथि से प्रभावी रहेगी । गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस करगीरोड स्टेशन 00.14 बजे पहुंचेगी एवं 00.16 बजे रवाना होगी  | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग, करगीरोड स्टेशन 04.40 बजे पहुंचेगी एवं 04.42 बजे रवाना होगी |

⏩             गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का खोडरी में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | ठहराव की सुविधा बिलासपुर से 09 मार्च एवं भोपाल से 08 मार्च को छूटने वाली गाड़ी की तिथि से प्रभावी रहेगी । गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल, एक्सप्रेस खोडरी स्टेशन 23.52 बजे पहुंचेगी एवं 23.54 बजे रवाना होगी  | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर  एक्सप्रेस खोडरी स्टेशन 00.48 बजे पहुंचेगी एवं 00.50 बजे रवाना होगी |

⏩             गाड़ी संख्या 18237/18236 कोरबा-अमृतसर-कोरबा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बिल्हा में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | ठहराव की सुविधा कोरबा से 09 मार्च एवं अमृतसर से 07 मार्च को छूटने वाली गाड़ी की तिथि से प्रभावी रहेगी । गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिल्हा स्टेशन 14.38 बजे पहुंचेगी एवं 14.40 बजे रवाना होगी  | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18236 अमृतसर-कोरबा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिल्हा स्टेशन 10.24 बजे पहुंचेगी एवं 10.26 बजे रवाना होगी |

⏩             गाड़ी संख्या 18250/18249 कोरबा-रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस का बिल्हा में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | ठहराव की सुविधा 09 मार्च से प्रभावी रहेगी । गाड़ी संख्या 18250 कोरबा-रायपुर,  एक्सप्रेस बिल्हा स्टेशन 08.51 बजे पहुंचेगी एवं 08.53 बजे रवाना होगी  | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18249 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस बिल्हा स्टेशन 19.23 बजे पहुंचेगी एवं 19.25 बजे रवाना होगी |

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!