घर के बाहर क्लिनीक का लगाया बोर्ड और ईलाज कराने पहूंच गया प्रशासन, मांगे दस्तावेज तो झोलाछाप डॉक्टर के उड़ गये होश, हुई गिरफ्तारी की कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

झोलाछाप डॉक्टर चढ़ा, चौकी पंतोरा पुलिस के हत्थे, आरोपी प्रमोद कुमार देवांगन को दिनाँक 05 मार्च को किया गया गिरफ्तार, आरोपी बिना कोई लायसेंस के क्लीनिक चला रहा था

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

बलौदा : दिनांक 02.03.23 को बलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर बी. एम. ओ. उमाकांत तिवारी द्वारा ग्राम पंतोरा के प्रमोद कुमार देवांगन उम्र 62 वर्ष के निवास स्थान में बने क्लिनिक को ब्लाक स्तर पर गठित टीम के साथ चेकिंग करने पर क्लिनिक में एलोपैथिक दवाइयां एवं इलाज में उपयोग में लाये जाने वाले सभी आवश्यक चीजे तथा घर के बाहर असाध्य रोगो का ईलाज करने के संबंध में फ्लैक्सी लगा मिला था। जिस सम्बंध में आरोपी से दस्तावेज मांगने पर प्रस्तुत नहीं करने पर चौकी पंतोरा थाना बलौदा में लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 419, 420 भादवि 7 औषधि एवं चमत्कारिक उपचार (आक्षेपणीय विज्ञापन) अधि. 1954 एवं 4 छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्यागृह तथा रोगोपचार संबधी स्थापनाए अनुज्ञापन अधि. 2010 कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी के घर से पेश करने पर एलोपैथिक दवाइयां, स्टेथोस्कोप एवं फ्लेक्सी जप्त किया गया।  आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही करने एवं बिना किसी सर्टिफिकेट तथा सरकारी दस्तावेज प्राप्त किये बगैर अपने घर में डॉक्टर का बोर्ड लगाकर असाध्य रोगो का ईलाज किया जाता है कहकर एलोपैथिक इलाज करते पाये जाने से आरोपी प्रमोद कुमार देवांगन उम्र 62 वर्ष ग्राम पंतोरा को दिनांक 05.03.23 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!