20 रास मवेशी छत्तीसगढ़ से झारखण्ड बुचड़खाना ले जा रहे 3 मवेशी तस्करों को कुनकुरी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किया गिरफ्तार, 2 आरोपियों की तलाश जारी
March 5, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी,
जशपुर जिले से होकर झारखण्ड के रास्ते बांग्लादेश तक मवेशियों की तस्करी रोकने में अब ग्रामीण खुद सामने आने लगे हैं। पुलिस विभाग के विश्वास अभियान की इसे सफलता बताया जा रहा है। पुलिस-पब्लिक के बीच अपराध रोकने के लिए यह समन्वय सराहनीय है।
शुक्रवार 2 फरवरी की शाम को मवेशी तस्कर बड़ी संख्या में बैलों को लेकर ईब नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने गौ रक्षा वाहिनी प्रमुख देवेंद्र यादव की अगुआई में मवेशी तस्करों को पकड़ा।कुछ तस्कर भाग निकले। वहीं सूचना मिलते ही कुनकुरी थाने की पुलिस ईब नदी ढोढ़ीडाँड़ पहुंची और तीन मवेशी तस्करों समेत 20 मवेशी को लेकर थाने पहुंची। थाना प्रभारी एल. आर. चौहान ने बताया कि मवेशी तस्कर गोविंदपुर झारखण्ड के हैं। जिनका सरगना लाल खान और उसका भतीजा मुनव्वर खान अभी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।
आरोपी 1. विपिन मिंज पिता स्व. राजेश मिंज जाति उरांव उम्र 25 वर्ष 2. चन्द्रोज मलार पिता सुदामा मलार जाति मलार उम्र 21 वर्ष3. कजरू कुम्हार पिता रायमोहन कुम्हार जाति कुम्हार 4. दिलीप कुमार पिता बैशाखू जाति कुम्हार उम्र 29 वर्ष उम्र 20 वर्ष5. मोहम्मद लाल खान 6. मोहम्मद मुनवर खान सभी साकिनान ग्राम गोविंदपुर झारखण्ड के विरुद्ध छ.ग.कृषक पशु परि अधि 2004 की धारा 4,6,10 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज।
देवेन्द्र कुमार यादव पिता कुंवर राम यादव सा. भुमरा पोस्ट रायकेरा थाना कुनकुरी जिला जशपुर (छ.ग.) ने कुनकुरी पुलिस थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया की वह हिन्दु युवा वाहनी का प्रभारी है उसे दिनांक 03.03.2023 को पता चला कि पत्थलगांव तरफ से मवेशी तस्कर मवेशियों को लेकर ढोटीडांड कुनकुरी रास्ते से झारखण्ड की ओर ले जाने की सूचना मिलने पर वह क्षेत्रवासी ग्राम ढोंटीडांड नदी के पास पहुंचकर मवेशी तस्कर को पकड़ने के लिए इंतजार कर रहे थे तभी करीबन दोपहर 2 बजे मवेशी तस्कर मवेशियों को खेदते मारते पीटते हाकते ला रहे थे उनमें से एक व्यक्ति दूर से लोगों को देखकर भाग गया बाकी तीन व्यक्ति एवं मवेशी को पकड़कर मवेशी खेदने वालों को पूछताछ करने पर अपना अपना नाम विपिन मिंज, चन्द्रोज मलार, कजरु कुम्हार ग्राम गोविंदपुर झारखण्ड का रहने वाला बताये तथा चौथा व्यक्ति जो वहां से भाग गया उसके बारे में पूछने पर उनका नाम दिलीप कुमार ग्राम गोविंदपुर झारखण्ड का रहने वाला बताये तथा मवेशी हांकने वालों से को मवेशी मालिक के संबंध में पूछताछ करने पर 20 रास मवेशी कीमती 180000/- (एक लाख अस्सी हजार ) रु. का मालिक मोहम्मद लाल खान एवं उनका भतीजा मोहम्मद मुनवर खान ग्राम गोविंदपुर झारखण्ड वाले का होना बताया गया। उस 20 रास मवेशी तस्कर का मालिक मोहम्मद लाल खान एवं उनका भतीजा मोहम्मद मुनवर खान के सहयोगी आरोपियों के द्वारा मवेशियों को मारते पीटते, प्रताडित करते पैदल हांकते हुए ग्राम ढोढ़ीडांड छत्तीसगढ़ से झारखण्ड बुचड़खाना ले जा रहे थे।