पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में पुलिस विवेचक अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, एन.डी.पी.एस. एक्ट, पॉक्सो एक्ट, महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध, आर्थिक अपराध, साईबर क्राईम एवं अन्य अपराधों के संबंध में दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

कार्यशाला में जिले के विभिन्न थाना व चौकी से स.उ.नि. से निरीक्षक स्तर के विवेचक अधिकारियों को साक्ष्य संकलन की बारीकी, त्रुटि से बचाव एवं समयसीमा में आरोपी की गिरफ्तारी आदि के संबंध में विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षित किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में दिनांक 15 नवम्बर सोमवार एवं 16 नवम्बर मंगलवार तक चले 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ निरीक्षक से सहायक उप निरीक्षक स्तर के विवेचक सम्मिलित हुये। सेवानिवृत्त उप संचालक (अभियोजन) जी.पी. मालवी द्वारा उपस्थित विवेचकों को विवेचना की बारीकी, त्रुटि से बचाव एन.डी.पी.एस. एक्ट, पॉक्सो एक्ट, महिला एवं बच्चों संबंधी अपराध, आर्थिक अपराध, साईबर क्राईम एवं अन्य अपराध की विवेचना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। 

इस प्रशिक्षण कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा जिले के विभिन्न थाना व चौकी में पदस्थ उपस्थित विवेचकों को मार्गदर्शन दिया गया। उपस्थित सभी विवेचकों को विभिन्न अपराधों में साक्ष्य संकलन के संबंध में निर्देशिका नोट्स प्रदाय किया गया।  

दिनांक 16.11.2021 को प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा सेवानिवृत्त उप संचालक (अभियोजन) जी.पी. मालवी का आभार व्यक्त किया गया।    

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!