भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक संपन्न, 15 को विधानसभा घेराव में होंगे सम्मिलित

Advertisements
Advertisements

देश एवं प्रदेश सरकार बनाने में व्यापारी समाज की महत्वपूर्ण होती है भूमिका, साथ-साथ प्रदेश के आर्थिक विकास में सहयोग प्रदान करता हैं व्यापारी समाज.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक एकात्म परिसर रायपुर में संपन्न हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, लगातार व्यापारी समाज के लोगों की हत्याएं हो रही है, अपराधी को कानून का डर नहीं है, साथ ही राज्य सरकार द्वारा फिर से इंस्पेक्टर राज आरंभ कर व्यापारियों को आतंकित करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में इंस्पेक्टर राज खत्म करने के साथ-साथ चुंगी को भी समाप्त कर दिया गया था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ के प्रभारी शंकर अग्रवाल ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार बनाने में व्यापारी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि व्यापारी समाज हर प्रकार के सेवा कार्य में आगे होने के साथ-साथ प्रदेश के आर्थिक विकास में सहयोग प्रदान करते हैं और इसके बावजूद इस सरकार में सबसे ज्यादा प्रताड़ित व्यापारी समाज है। श्री अग्रवाल ने कहा यदि प्रदेश में प्रधानमंत्री द्वारा भेजा गया ₹11000 करोड़ रुपये से गरीबों के लिए आवास बनता, तो ये पैसा व्यापार के माध्यम से व्यापारी समाज के बीच पहुंचता, जिससे पूरे छत्तीसगढ़ के व्यापारी में खुशहाली आती। श्री शंकर अग्रवाल ने उपस्थित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से 15 मार्च को आयोजित विधानसभा घेराव में शामिल होने की अपील की है। आज की सभा की बैठक के संबंध में जानकारी संतोष बैद ने दी, कार्यक्रम को मुकेश शर्मा एवं सुभाष अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार राठी जी ने किया, आभार प्रदर्शन प्रदेश सहकार्यालय मंत्री श्री नितेश दुबे जी द्वारा किया गया।

प्रकोष्ठ के प्रदेश सह कार्यालय मंत्री नितेश दुबे द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सर्व श्री अशोक चंद्राकर, मनमोहन जैन, पुरुषोत्तम अग्रवाल, पंकज गुप्ता, राजेश पाल, विकास परिहार, राजेंद्र शर्मा, डॉक्टर आशा, सरोज सोलंकी, प्रकाश मौर्य, कमल पारेख, ललित जैन, ओम प्रकाश अग्रवाल, अनुराग पांडे, दिलीप, दिलीप गंगवानी, शरद जाल, आनंद गायधाने, भावेश भुसारी, दलप्रित मथारू सहित पूरे प्रदेश के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!