बाल सुरक्षा सप्ताह, विश्वास अभियान के अंतर्गत चाइल्ड लाइन जशपुर के बच्चों को यातायात कार्यालय परिसर में घुमाकर यातायात नियमों की दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर,  बाल सुरक्षा, विश्वास अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17 नवम्बर बुधवार को यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर एवं टीम के द्वारा चाइल्ड लाइन जशपुर के टीम मेंबर एवं बच्चों को यातायात कार्यालय में भ्रमण कराकर यातायात नियमों एवं संकेतों, लाइसेंस बनवाने, स्पीड राडार गन, ब्रीथ एनालाइजर एवं बॉडी वार्न  कैमरा को मौके पर दिखा कर  इनकी उपयोगिता के बारे में  विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

ट्रैफिक सिग्नल के बारे में चाइल्डलाइन के बच्चों द्वारा पूछा गया?

यातायात प्रभारी द्वारा  रेड लाईट, यलो लाईट, ग्रीन लाईट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया ।

इस कार्यक्रम में यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर, अंजना देवी केंद्र समन्वयक, रमा जावलकर, अमितेश प्रजापति अमित तीडू, सुजाता भगत, प्रधान आरक्षक अनंत मिरास किस्पोट्टा, आरक्षक ललित बखला, आरक्षक सोहन साय पैकरा उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!