83 हजार रूपये कीमत के चोरी की 21 सायकल सहित 1 आरोपी गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के पुलिस अधिकारियों को चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने एवं ऐसे अपराध को अंजाम देने वालों पर पैनी नजर रखते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में दिनांक 05.03.2023 को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि श्रीगढ़ अम्बिकापुर निवासी बाबुलाल अगरिया चोरी की सायकल बेचने की फिराक में सिलफिली में घूम रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना जयनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सिलफिली में घेराबंदी कर बाबुलाल अगरिया को रेंजर सायकल सहित पकड़ा जिससे सायकल संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। कड़ी पूछताछ पर उसने बताया कि करीब 6 माह के भीतर अम्बिकापुर बस स्टैण्ड, जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज एवं मल्टीपरपज स्कूल से 21 नग सायकल चोरी कर किया है। आरोपी के निशानदेही पर चोरी के 20 नग और सायकल बरामद किया गया।

मामले में कुल 21 नग सायकल कीमत करीब 83000 रूपये का बरामद कर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर आरोपी बाबुलाल उर्फ कुल्लू अगरिया पिता स्व. सुखदेव अगरिया उम्र 50 वर्ष निवासी श्रीगढ़, थाना कोतवाली अम्बिकापुर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई वरूण तिवारी, आरक्षक शक्ति पासवान, रमेश कसेरा, सोनू सिंह, सैनिक नोहर राजवाड़े व जहांगीर मुजाहिद सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!