स्वास्थ्य सचिव ने किया फोरेंसिक विभाग का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. ने पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के अंतर्गत संचालित शव परीक्षण कक्ष का औचक निरीक्षण किया तथा शव परीक्षण (पोस्ट-मार्टम एक्जामिनेशन) की व्यवस्था को और भी अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव ने मेडिको लीगल केस में किए जाने वाले पोस्ट-मार्टम के पश्चात् तैयार किये जाने वाले रिपोर्ट को अविलंब देने के लिए फोरेंसिक विभाग के डॉक्टरों को एक सुव्यस्थित योजना बनाने के निर्देश दिए ताकि संबंधित थाने को मृतक का पीएम रिपोर्ट जल्द प्राप्त हो सके। शव परीक्षण कक्ष के बाहर परिजनों के बैठने के लिए वेटिंग एरिया को दुरूस्त करने के साथ-साथ, परिजनों के लिए पेय जल, वॉशरूम एवं साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने शव परीक्षण कक्ष की आवश्यकताओं को लेकर एक प्रस्ताव बनाकर विभागाध्यक्ष एवं अधीक्षक के माध्यम से शासन को प्रेषित करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने मॉर्चुएरी के बाहर एक हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए ताकि परिजनों को समय पर आवश्यक मदद मिल सके। निरीक्षण के दौरान अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एस. बी. एस. नेताम, रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. विवेक पात्रे, फोरेंसिक विभाग के डॉ. आर. के. सिंह,  डॉ. शिवनारायण मांझी एवं डॉ. नागेन्द्र सोनवानी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!