अवैध शराब बिक्री करने वालों पर जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही : संयुक्त टीम द्वारा कुल 165 लीटर कच्ची महुआ शराब की गई बरामद

Advertisements
Advertisements

600 किलोग्राम लहान भी बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरिके से किया गया नष्टीकरण

आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की लगातार संयुक्त कार्यवाही से शराब माफ़ियाओं में भय का माहौल

आरोपी कन्हैया, जगदीश, प्रेमलाल, समारू एवं गोपाल के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : अवैध शराब का व्यवसाय करने वालों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दिनांक 06 मार्च 2023 को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा तोबियस खाखा  के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापामार कार्यवाही की गई। जिनके द्वारा थाना मुलमुला क्षेत्र के सबरिया डेरा में दबिश दी गई, जहाँ कन्हैया से 25 लीटर, जगदीश से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम सेमरिया में प्रेमलाल से 25 लीटर एवं समारू से 30 लीटर तथा 01 मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियो के विरुद्ध धारा 34(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के लोहर्सि सबरिया डेरा में गोपाल से 35 लीटर एवं एक जगह से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।

साथ ही विशेष अभियान के दौरान कुल 600 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर विधिवत मौके पर नष्टीकरण किया गया।

विशेष अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा कुल 165 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया एवं 600 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरिके से नष्टीकरण किया गया। विशेष अभियान में आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!