नशे के अवैध कारोबार पर थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्रवाई : 40 हजार रूपये का गांजा किया जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार !

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर, किया गया गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

रामानुजनगर : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में थाना रामानुजनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 2 किलो गांजा व मोटर सायकल सहित 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर अम्बिकापुर से रामानुजनगर की ओर जा रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर पुलिस ने ग्राम राजापुर में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित राजा राम नागेसिया पिता स्वर्गीय जेठू राम उम्र 36 वर्ष व इब्राहिम उर्फ पिन्टू पिता अब्दुल उम्र 42 वर्ष निवासी रघुनाथपुर बटवाही, चौकी रघुनाथपुर, थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा को पकड़ा। जिनके कब्जे से 2 किलो गांजा कीमत करीब 40,000/- रूपये का जप्त किया है। मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एएसआई माधव सिंह, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक विजय केरकेट्टा, आरक्षक कौशलेन्द्र सिंह, आरक्षक धनंजय साहू, आरक्षक रूपदेव, सैनिक नारेन्द्र व सैनिक पंकज पटेल सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!