कलेक्टर के प्रयासों से वनांचल क्षेत्र में प्रारंभ हुए 12 नये आंगनबाड़ी केंद्र

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

कलेक्टर रजत बंसल की निर्देश पर सोनाखान एवं कसडोल के वनांचल क्षेत्र में शासन द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र की स्वीकृति के 6 साल बाद आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन शुरू हुआ है। जिसमें जो केन्द्र शुरू हुआ है उसमें अवराई क्रमांक 02, बड़गांव क्रमांक 02, चरौदा क्रमांक 02, राजादेवरी क्रामंक 1,एवं 2, गनियारी, बिलारी क्रमांक 3, छाता, भानपुर क्रमांक 1,एवं 2, खैरा क्रमांक 02, थरगांव क्रमांक 01 शामिल है।उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा वर्ष 2017 में जिले में कुल 185 आंगनबाड़ी एवं 17 मिनी आंगनाबाड़ी केन्द्र की स्वीकृति दी गई थी किंतु भर्ती की कार्यवाही पूर्ण नहीं होने के कारण लंबित था। जिसे कलेक्टर महोदय की विशेष प्रयास से जिले में सोनाखान 12 एवं कसडोल 11 एवं बलौदाबाजार के 05 आंगनबाड़ी संचालित हुए है।

ग्राम चरौदा में आंगनबाड़ी केन्द्र चरौदा 02 का संचालन हेतु शुभारंभ 21 फरवरी को को स्थानीय सरपंच श्रीमती देवांतिक वारिक जी के द्वारा किया गया जिसमें सहायिका श्रीमती उषा साहू भी उपस्थित रही। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम् से केन्द्र का शुभारंभ किया गया है।उल्लेखनीय है कि जिले में वर्तमान में 1582 केन्द्र संचालित हो रहे तथा प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा की बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका रिक्त पद की समीक्षा की जा रही है। नया आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन से हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है तथा वनांचल क्षेत्र सहित नवीन केन्द्र संचालित होने से खुशी का माहौल है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!