योजनाबद्ध तरीके से सोसायटी से पीडीएस का चावल, शक्कर व चना चोरी करने वाले अंतर्जिला चोर गिरोह का सूरजपुर पुलिस ने किया खुलासा, 1 स्वीफ्ट कार, 3 पिक-अप वाहन, चोरी का चावल व शक्कर सहित 7 आरोपी गिरफ्तार !

Advertisements
Advertisements

प्रकरण में फरार राईस मिल संचालक सहित अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : चौकी खड़गवां व लटोरी क्षेत्र स्थित सोसायटी से लगातार योजनाबद्ध तरीके से पीडीएस का चावल, शक्कर व चना चोरी करने के मामले में पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा 7 आरोपियों सहित 1 स्वीफ्ट कार, 3 पिक-अप वाहन, चोरी का चावल व शक्कर बरामद करने में सफलता अर्जित किया है। लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने पुलिस टीमों की सराहना की है।

लटोरी चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कल्याणपुर सोसायटी से दिनांक 13 फरवरी 23 को 95 बोरी पीडीएस चावल की चोरी, 1 मार्च को चौकी खड़गवां क्षेत्र के ग्राम जगरनाथपुर से 174 बोरी पीडीएस चावल, 14 बोरी शक्कर एवं 28 बोरी चना की चोरी तथा 3 मार्च को चौकी लटोरी अन्तर्गत ग्राम गंगापुर सोसायटी से 196 बोरी चावल, 18 बोरी चना व 10 बोरी शक्कर को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोसायटी का ताला तोडकर चोरी करने संबंधी रिपोर्ट सोसायटी संचालकों द्वारा किए जाने पर चौकी लटोरी में अपराध क्रमांक 46/23, चौकी खड़गवां में अपराध क्रमांक 52/23 तथा चौकी लटोरी में अपराध क्रमांक 61/23 धारा 457, 380 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने सोसायटी से खाद्यान्न सामग्री की योजनाबद्ध तरीके से चोरी करने वाले आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के लिए थाना जयनगर, चौकी लटोरी व खड़गवां की संयुक्त टीम गठित कर लगाया था ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीमों के द्वारा लटोरी, अम्बिकापुर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, कंट्रोल रूम अम्बिकापुर व संभावित स्थानों के कई सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला गया गया और उसका बारीकी से अवलोकन किए जाने पर तीनों घटनाओं में 1 स्वीफ्ट कार एवं 2 पिक-अप वाहनों की संलिप्तता परिलक्षित होने पर उक्त वाहनों के संबंध में जानकारी निकाली गई और सूचना तंत्र को एक्टिव कर लगाया गया। इसी बीच एक सायबर प्रहरी से पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई कि मोहम्मद सद्दाम पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 28 वर्ष निवासी शांतीनगर, टिलडेगा, थाना पत्थलगांव एवं उसका 1 साथी मिलकर आसपास की सोसायटी से राशन चोरी का प्लान बनाते है, जिनका एक गिरोह है और उनके द्वारा ही उक्त तीनों घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मोहम्मद सद्दाम एवं उसके साथी पुरूषोत्तम यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, चंद्रभान यादव व प्रफुल्ल एक्का को पकड़ा गया।

पूछताछ पर आरोपियों ने कल्याणपुर, जगरनाथपुर एवं गंगापुर स्थित सोसायटी से चोरी करना बताया, जिसमें उसके 2 और साथी के साथ संगठित होकर स्वीफ्ट कार व पिक-अप वाहन की सहायता से चोरी करना बताया। चोरी के माल को कैलाश अग्रवाल निवासी चिकनीपानी, बागबहार तथा सागर उर्फ गोलू जायसवाल निवासी सोहगा को विक्रय करना बताया। जिसके बाद कैलाश अग्रवाल व सागर उर्फ गोलू को पकड़ा गया। दोनों ने चोरी के माल को खरीदना स्वीकार किया। आरोपी सागर के द्वारा चोरी के अधिकांश चावल को कुबेरपुर-अम्बिकापुर के एक राईस मिल संचालक को विक्रय करना बताया। चोरी की घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 12 एएल 1239, पिक-अप वाहन क्रमांक  जेएच 07 एल 2164, पिक-अप वाहन क्रमांक जेएच 07 एल 9836 एवं पिक-अप वाहन क्रमांक जेएच 07 एल 9982 कीमत करीब 12 लाख रूपये तथा चोरी का चावल 15 बोरी, शक्कर 21 बोरी कीमत करीब 57000/- रूपये कुल 12,57,000/- रूपये का बरामद कर प्रकरण में धारा 411, 34 भादवि जोड़ी गई।

मामले में आरोपी (1) मोहम्मद सद्दाम पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम शांतिनगर, टिलडेगा, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (2) पुरूषोत्तम यादव पिता लालजीत यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कदमढ़ोढ़ी, थाना कापू, जिला रायगढ़ (3) चंद्रभान यादव पिता निरंजन यादव उम्र 19 वर्ष ग्राम लुड़ेग, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (4) प्रफुल्ल एक्का पिता स्व. रूबेन एक्का उम्र 22 वर्ष निवासी तुरगाआमा, थाना पत्थलगांव (5) लक्ष्मी नारायण यादव उर्फ बललू यादव पिता कुरसो राम यादव उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम लुड़ेग, थाना पत्थलगांव (6) सागर जायसवाल उर्फ गोलू पिता विनोद जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सोहगा, थाना दरिमा, जिला सरगुजा (7) कैलाश अग्रवाल पिता स्व. रोहितास अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी चिकनीपानी, थाना बागबहार, जिला जशपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में फरार राईस मिल संचालक सहित अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, चौकी प्रभारी खड़गवां – विमलेश सिंह, चौकी प्रभारी लटोरी – धनंजय पाठक, एएसआई अरविन्द प्रसाद, एएसआई वरूण तिवारी, एएसआई कृष्णा सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुशील मिश्रा, प्रधान आरक्षक पिंगल मिंज, प्रधान आरक्षक भीखराम, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव, आरक्षक विकास मिश्रा, आरक्षक शोभनाथ कुशवाहा, आरक्षक नंदकिशोर राजवाड़े, आरक्षक अमलेश्वर सिंह, आरक्षक शिव राजवाड़े, आरक्षक विनोद टोप्पो, आरक्षक जितेन्द्र, आरक्षक अनिल, आरक्षक दयानंद व महिला आरक्षक मुनेश्वरी सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!