फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत् फाइलेरिया रोग से ग्रसित मरीजों को एमएमडीपी किट का वितरण किया गया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

जिला कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी एवं जिला सर्वेलेंस अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के मार्ग दर्शन में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत आज 13 मार्च 2023 लाल बहादुर शास्त्री सिविल अस्पताल सुपेला में फाइलेरिया रोग से ग्रसित मरीजों को एमएमडीपी किट का वितरण किया गया इसके साथ ही मरीजों को फाइलेरिया ग्रसित अंगों की सफाई रखने के प्रति भी जागरूक किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बजारे ने बताया कि ऐसे फाइलेरिया रोगी चिन्हित किए गए हैं। जिनके हाथ-पैर में सूजन आ गई है या फिर उनके फाइलेरिया ग्रसित अंगों से पानी का रिसाव होता है। इस स्थिति में प्रभावित अंगों की सफाई रखना बेहद जरूरी होती है। ऐसे मरीजों को किट दी जा रही है। फिट में प्रभावित अंगों की अच्छी तरह से साफ-सफाई को लेकर टब, मग, तौलिया, साबुन, एवं दवाईयाँ प्रदाय की गई। फाइलेरिया ग्रसित अंगों की साफ-सफाई रखने से इंफेक्शन का दर नहीं रहता है और सूजन में भी कमी रहती है। मरीजों को दवा भी दी जा रही है।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे ने बताया कि फाइलेरिया संक्रमितों मरीजों को किट का वितरण किया जा चुका है। क्यूलेक्स मच्छर फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है तो उसे भी संक्रमित कर देता है। लेकिन संक्रमण के लक्षण पांच से 15 वर्ष में उभरकर सामने आते हैं। इससे या तो व्यक्ति को हाथ- पैर में सूजन की शिकायत होती है या फिर अंडकोष में सूजन वा जाती है। महिलाओं को स्तन के आकार में परिवर्तन हो सकता है। आज के कार्यक्रम में सभी मरीजों एवं उनके साथ आये हुए परिजनों को घर के आस-पास साफ सफाई की व्यवस्था करने एवं मच्छर के काटने से बचने हेतु जानकारी दी गई। इस कार्यक्रय में शहरी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयाम सिंह, बीईटीओ हितेन्द्र कोसले राजेन्द्र डाहरे पर्यवेक्षक ललित साव, सतविंदर सिंह, आर.सी मूर्ति, डी.पी. खरे, अनिल नागदेवे रोहित मांडले मीना यादव, मालती सोनी, लता साव, राधिका भारद्वाज एवं जिला मलेरिया कार्यालय से लक्की दुबे, कमल तिवारी, समरेश पटेरिया विवेक कापरे सभी ने उपस्थित रहकर जानकरी दी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!