जशपुर जिले में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन अब 20 मार्च तक
March 15, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
युवाओं में अग्निवीर भर्ती के प्रति उत्साह को देखते हुए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन की तिथि को बढ़ाते हुए 20 मार्च किया गया है। इच्छुक उम्मीद्ववार www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। आवेदकों की सहायता हेतु एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। पंजीयन संबंधी प्रश्नों के लिए wm.joinindianarmy@gov.in पर तथा ऑनलाइन सीईई प्रश्नों के लिए jiahelpdesk2023@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। साथ ही मोबाइल नंबर 79961-57222 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी एवं किसी भी समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965213 पर भी संपर्क किया जा सकता है। संचालक भर्ती, सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाने हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया निःशुल्क किया गया है। जिससे अभ्यर्थी भारतीय सेना के वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in में लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
वेबसाइट सिस्टम में रैली अधिसूचना, रैली कार्यक्रम, अंतिम परिणाम, पात्रता की जांच, ऑनलाइन सीईई अभ्यास परीक्षा आदि के संबंध में जानकारी उपलब्ध है। सेना में भर्ती के लिए एन.सी.सी., ए.बी.सी. सर्टिफिकेट, आई.टी.आई. कोर्स, डिप्लोमा, DOEACC Scheme के तहत् ‘O’ A, B, C, सर्टिफिकेट धारी उत्कृष्ट खिलाडियों के लिए बोनस अंक प्रावधानित है। उन्हें छूट की पात्रता होगी।