संभाग आयुक्त डॉ अलंग ने किया एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण, अभियान चलाकर नक्शा दुरुस्ती करने के निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने बुधवार को  आज कोरिया जिला प्रवास के दौरान एसडीएम व तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर सहित अन्य शासकीय कार्यालयों को निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों के तेजी से निराकरण एवं एवं नक्शा दुरुस्ती के कार्य हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय निरीक्षण कर स्थापना, भंडार, लेखा आदि शाखाओं के संधारण और विभागीय कामकाज की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। इस दौरान कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन भी मौजूद रहे।

कमिश्नर ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय का निरीक्षण करते हुए निर्माण शाखा एवं स्थापना में संधारित पंजियां, सेवा पुस्तिकाओं की अपडेशन की जानकारी, देवगुड़ी निर्माण, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आदि पर विस्तृत जानकारी ली। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं सीएमएचओ कार्यालय में भी स्थापना एवं कार्यालयीन शाखाओं की संधारित पंजीयों का अवलोकन कर जानकारी ली। उन्होंने समस्त कार्यालय प्रभारी अधिकारियों को भंडार पंजी के उचित संधारण और भंडारण के भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

नवीन नजूल सर्वे शीट का किया अवलोकन, दिए आवश्यक निर्देश- कमिश्नर ने शहरी क्षेत्र बैकुंठपुर के अंतर्गत विभिन्न मोहल्लों के नवीन नजूल सर्वे शीट का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मोहल्लों के जीर्ण-शीर्ण नक्शों के पुनः नवीन नक्शे तैयार करने हेतु सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान उपायुक्त श्री नीलम टोप्पो, एसडीएम बैकुंठपुर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!