हाइवे पेट्रोल जशपुर निरन्तर सक्रिय जनता की सेवा में : हाइवे पेट्रोल जशपुर द्वारा अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए अगडीह झारगावँ के मध्य मोटर साइकिल से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की बचाई जान,108 वाहन के माध्यम से पहुँचाया अस्पताल

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

दिनांक 15 मार्च 2023 को हाइवे पेट्रोल जशपुर द्वारा पेट्रोलिंग दौरान झारगावँ व अगडीह के मध्य अपनी मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर दुघर्टनाग्रस्त ग्राम घोलेंगे निवासी जितेंद्र तिग्गा को 108 वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल जशपुर पहुँचाया गया।

उक्त कार्यवाही में हाइवे पेट्रोल टीम से सउनि बरन साय,, आरक्षक 292  विमल भगत, आरक्षक 690 दिलीप पटेल की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा दिनांक 19 सितंबर 2020 को जिला पुलिस जशपुर हेतु हाईवे पेट्रोल वाहन प्रदाय उपरांत जशपुर पुलिस द्वारा लगातार नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर ग्राम खटंगा  थाना दुलदुला से ग्राम झरगांव थाना जशपुर तक कुल 30 किलोमीटर के दायरे में  हाईवे पेट्रोल का संचालन  किया जा रहा है।

हाईवे पट्रोलिंग टीम द्वारा  पेट्रोलिंग दौरान हाइवे के किनारे स्थित  ग्रामों  में जागरूकता अभियान चलाकर तथा हाइवे में चलने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात नियमों से संबंधित पम्प्लेट वितरण कर यातायात नियमों के संबंध में लगातार जागरूक किया जाता रहा है, जिससे कि सम्भावित दुर्घटना से बचा जा सके  तथा गुड सेमेरिटन लॉ के संबंद्ध में लोगों को  जागरूक कर  दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु आम नागरिकों को प्रोत्साहित  किया जाता रहा है। 

हाइवे पेट्रोल टीम जशपुर द्वारा हाइवे पेट्रोल संचालन दिनांक से आज तक कुल  100 से अधिक हाइवे में दुर्घटना ग्रस्त  घायलों को  उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया है, जिससे कि समय पर उपचार होने से अधिकांश घायलों की जान बच सकी है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!