रिफर मरीज को लेकर जा रही संजीवनी वाहन को रोककर तोड़फोड़ एवं मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त.

रिफर मरीज को लेकर जा रही संजीवनी वाहन को रोककर तोड़फोड़ एवं मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त.

March 16, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपियों के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 341, 294, 323, 147, 148 भादवि, लो.नि.नु.अधि. की धारा 3 का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ओमप्रकाश लकड़ा उम्र 34 साल निवासी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा ने दिनांक 14 फरवरी 2023 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसे दिनांक 13 फरवरी 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा से सी.एस.सी. पत्थलगांव से अंबिकापुर के लिये रिफर का आदेश मिला था, तब वह अपने इमरजेंसी मेडिकल टेक्निीशियन के साथ संजीवनी वाहन क्रमांक सी.जी. 04 एम.जेड. 1875 से मरीज को लेकर अंबिकापुर के लिये निकले थे।

सुखरापारा के पास 02 अज्ञात मोटर सायकल चालक द्वारा मरीज वाहन को रोकवाये तथा अमर्यादित व्यवहार करते हुये कहने लगे कि तुम लोग एक्सीडेंट किये हो, गाड़ी मुड़वाकर रिफर मरीज के साथ करमीटिकरा लेकर आये जहां इनके साथ संतु राम, राजू राम, शिव एवं अन्य कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर संजीवनी वाहन को तोड़फोड़ किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 294, 323, 147, 148 भादवि, लो.नि.नु.अधि. की धारा 3 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपीगण घटना घटित कर फरार हो गये थे।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी संतु सिदार, राजू केसर एवं शिवप्रसाद सिदार के पत्थलगांव क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किये हैं। आरोपीगण 1-संतु सिदार उम्र 55 साल निवासी करूमहुआ थाना पत्थलगांव, 2-राजू केसर उम्र 37 साल निवासी करूमहुआ, 3-शिवप्रसाद सिदार उम्र 28 साल निवासी करूमहुआ थाना पत्थलगांव को दिनांक 16 मार्च 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक भास्कर शर्मा, हायक निरीक्षक संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रेमप्रकाकुर्रे, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा, आरक्षक 169 पवन पैंकरा, आरक्षक अनीश एक्का, आरक्षक लव चैहान, आरक्षक भवानी लाल कहरा की सक्रिय भूमिका रही।