स्थानीय और माड़ क्षेत्र के लोंगों को दिया जाए शासकीय योजनाओं में प्राथमिकता – कमिश्नर श्याम धावड़े

स्थानीय और माड़ क्षेत्र के लोंगों को दिया जाए शासकीय योजनाओं में प्राथमिकता – कमिश्नर श्याम धावड़े

March 16, 2023 Off By Samdarshi News

कमिश्नर ने किया  नारायणपुर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

कमिश्नर श्याम धावड़े ने कहा कि नारायणपुर जिले में सभी शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया जाए और योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के तौर पर यहाँ के स्थानीय व माड़ एरिया के लोंगों को दिया जाए। कमिश्नर ने जिले में मसाहती गांव का सर्वे कार्य और मसाहती पट्टा धारक 720 किसानों के द्वारा धान को समर्थन मूल्य में विक्रय करने की  सराहना किए।  उन्होंने माड़ एरिया के सभी हितग्राहियों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ-साथ विशेष पिछड़ी जनजातियों को भी सभी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री अजित वसंत, सीईओ जिला पंचायत श्री देवेश ध्रुव, डिप्टी कमिश्नर माधुरी सोम  सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कमिश्नर श्री धावड़े ने  वन अधिकार मान्यता पत्र,  देवगुड़ी-मातागुड़ी- घोटुल को सामुदायिक वन अधिकार पत्र, एफआरए  धारको को हितग्राही मूलक कार्यों  का क्रियान्वयन, कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण व्यवस्था, ओरछा क्षेत्र के विकास कार्य, जाति प्रमाण पत्र का निर्माण, किसानों का केसीसी व ई केवायसी के कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्य, नारायणपुर से बारसूर बस सेवा, सी-मार्ट के संचालन, रीपा के विकास कार्य और जिले के नवाचार के सम्बंध में चर्चा किए।  कमिश्नर ने देवगुड़ी, मातागुड़ी घोटुल जैसे जगहों को सामुदायिक वन अधिकार के तहत देव स्थलों को पर्याप्त जगह देने के निर्देश दिए। उन्होंने अबूझमाड़ में स्वास्थ्य शिविर देवगुड़ी परिसर में लगाने के निर्देश दिए। स्थानीय स्तर पर अकुशल श्रमिकों को रोजगार के अवसर देने हेतु जिले में खनन करने वाली कंपनियों से वार्ता कर रोजगार की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए।

कमिश्नर ने बैठक में अंदरूनी क्षेत्र में शिक्षकों की उपस्थिति, बालिका आवसीय शिक्षा केन्द्र में पर्दा की व्यवस्था, सामुहिक विवाह कार्यक्रम में स्थानीय रीति रिवाजों से करने और भवन विहीन उचित मूल्य की दुकानों का निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वसन्त ने जिले में नवाचार के तहत दिव्यांग स्कूल स्थापना, लाइब्रेरी की स्थापना, स्कूली स्तर के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग की व्यवस्था, मिलेट कैफे की स्थापना की जानकारी दी।