बड़े वाहनों से डीजल चोरी करने का प्रयास करने वाले फरार दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी करने में प्रयुक्त सामान पाईप, जरिकेन को किया गया जप्त, भेजा गया न्यायिक रिमांण्ड पर
March 17, 2023आरोपी मनीष ओग्रे और योगेश कुमार खूंटे के विरूद्ध 379,511 भादवि के अंतर्गत थाना बलौदा पुलिस द्वारा कार्यवाही कर दिनांक 17 मार्च 2023 को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांण्ड पर
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
बलौदा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शांतनु कुमार केवट उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मुडाभाठा, बुडगहन, थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि महावीर वासरी से कोयला खाली करके मुडाभाठा गौशाला के पास बुडगहन में हमारी कपंनी महावीर कोल वासरी की 09-10 गाडी खड़ी थी। वहां पास में मैं भी अपना गाड़ी खड़ा कर खाना खाने घर चला गया था, घर से वापस 11:50 बजे आकर देखा तो वाहन ट्रेलर सीजी-10 एएम 5409 में चोरी करने की नियत से 04 लड़के गाडी के डीजल टंकी को खोलकर पाईप डालकर निकालने वाले थे। जिसको देखकर चोर-चोर चिल्लाया तो भाग गये, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 53/2023 धारा 379,511 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी (1) मनीष ओग्रे उर्फ मोन्टू उम्र 23 वर्ष निवासी पनोरा सिंघरीपारा एवं (2) योगेश कुमार खुंटे उर्फ गोलू उम्र 32 वर्ष निवासी पनोरा सिंघरीपारा थाना बलौदा को दिनांक 17 मार्च 2023 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशीयल रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रधान आरक्षक शेख सफी उल्लाह, आरक्षक अहमद कुरैशी, आरक्षक सहबाज खान, आरक्षक रामभरोश कश्यप, आरक्षक दिलीप माथुर, आरक्षक जितेन्द्र कुर्रे, महिला आरक्षक करूणा खैरवार का सराहनीय योगदान रहा।