रायपुर जिले के महत्वपूर्ण समाचार संक्षेप में ….
November 18, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
जब्त अवैध उर्वरक की नीलामी 25 नवंबर को होगी
रायपुर, रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम तामासिवनी के मेसर्स दुब्यांशु कृषि सेवा केन्द्र से जब्त अवैध उर्वरक (नैनो यूरिया तरल) मात्रा 11 लीटर की नीलामी 25 नवंबर को की जाएगी। उप संचालक कृषि रायपुर ने बताया कि कृषि विभाग के निरीक्षण दल द्वारा 6 सितंबर को निरीक्षण के दौरान बिना लाइसेंस के उर्वरक नैनो तरल मात्रा 11 ली. को अवैध रूप से भण्डारण पाये जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई थी। कलेक्टर के आदेश पर इसे राजसात किया गया। राजसात उर्वरक की लोक नीलामी गठित कमेटी द्वारा 25 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन तामासिवनी में की जाएगी। इस नीलामी में वैध प्राधिकार पत्र प्राप्त विक्रेता, पात्र कृषक, जिला विपणन संघ, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विश्वविद्यालय, शासकीय प्रक्षेत्र को भाग लेने की पात्रता होगी। विक्रेता को वैध प्राधिकार पत्र एवं कृषक को ऋण प्रस्तिका प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
कर्मचारी चयन आयोग, कांस्टेबल (जी डी) परीक्षा 16 नवंबर से होगी
रायपुर, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कांस्टेबल (जी डी) परीक्षा 2021 16 नवंबर से 15 दिसम्बर तक आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए रायपुर शहर के आई ओ एन डिजिटल जोन सरोना, संत रविदास वार्ड नं 70, श्री डिजिटल श्री स्वागत विहार कामर्शियल कॉपलेक्स, ओल्ड धमतरी रोड डूण्डा और कलिंगा यूनिवर्सिटी कोटनी, नया रायपुर में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जारी, 30 नवंबर तक किया जा सकता है दावा-आपत्ति, 21 नवंबर रविवार को स्पेशल कैम्प का आयोजन भी होगा
रायपुर, रायपुर जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 किया जा रहा है। इसके लिए अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 निर्धारित है। इसके लिए दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जा सकता है। इसके लिए आगामी 21 नवंबर रविवार को स्पेशल कैम्प का आयोजन भी किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के इस संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम काटने एवं त्रुटि सुधार के लिए मतदाता अपने मतदान केन्द्र में नियुक्त अभिहित अधिकारी से निर्धारित प्रपत्र प्राप्त कर आवश्यक प्रविष्टियाँ पूर्ण कर जमा कर सकते है। इसके अलावा बी.एल.ओ., निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सी.एस.सी. केन्द्र या आनलाईन www.nvsp.in या वोटर हेल्पलाईन मोबाईल ऐप के माध्यम से भी आवश्यक कार्यवाही की जा सकती है।
आम जनता की समस्या को सुनने एवं निराकरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनदर्शन
रायपुर, राज्य शासन द्वारा आम जनता की समस्या को सुनने एवं निराकरण करने हेतु जनदर्शन लगाये जाने के निर्देश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रायपुर में प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रायपुर में तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, आजाद चौक, उरला, माना में उनके कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जनदर्शन आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, पुरानी बस्ती, विधानसभा, नवा रायपुर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक, रायपुर उनके कार्यालय में प्रत्येक बुधवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनदर्शन आयोजित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने नगर पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे इस समय कार्यालय में उपस्थित रहें। समस्या का यथासंभव तत्काल निराकरण करने का प्रयत्न करें। यदि कोई व्यक्ति किसी अवैध गतिविधि की सूचना देता है और नाम गोपनीय रखना चाहता है तो शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखते हुए सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करें।
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत संभाग स्तरीय वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
रायपुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर रायपुर जिले के मतदान जागरुकता को बढावा देने तथा मतदान प्रक्रिया में युवाओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन ऑनलाइन वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का विषय ‘‘ इस सदन की राय में भारत के सांसद एवं विधान मंडल के निर्वाचनो में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सकता है‘‘ था। संभाग के 15 चुने हुए प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी सक्रिय भागीदारी दी। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता श्री दीपक तिवारी शासकीय दाउ कल्याण एवं वाणिज्य महाविद्यालय बलौदाबाजार, द्वितीय विजेता ईशा पाण्डया शासकीय नागार्जुन पी.जी. विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर एवं श्री लिकेश्वर शर्मा शासकीय डी एस व्ही पी जी संस्कृत महाविद्यालय रायपुर तथा तृतीय विजेता श्री तोषण साहू बी.सी.एस.शास.स्ना.महाविद्यालय धमतरी थे। आयोजन का समन्वय चुन्नीलाल शर्मा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में उप जिला निर्वाचन अधिकारी यू.एस.अग्रवाल, निर्वाचन पर्यवेक्षक मोहन लाल शर्मा, सहायक प्रोग्रामर विनय ताम्रकार एवं स्वैच्छिक संगठन संकल्प सांस्कृतिक समिति ने विशेष योगदान दिया।