अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह : 6 वें दिन जशपुर पुलिस नें क्षेत्र के हाट बाजार में लोगों को टोनही प्रताड़ना अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह, पौष्टिक आहार, पीड़ित क्षतिपूर्ती योजना, घरेलू हिंसा से संबंधित जानकारी दी
March 18, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह के पष्टम दिवस में शनिवार को महिला सेल की निरीक्षक आषा तिर्की, उ.नि. रष्मि थाॅमस एवं उनकी टीम द्वारा जशपुर क्षेत्रांतर्गत लोखंडी बाजार में जाकर उपस्थित महिलाओं/व्यक्तियों को बैनर, पोस्टर का उपयोग कर टोनही प्रताड़ना अधि., दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह, पौष्टिक आहार, पीड़ित क्षतिपूर्ती योजना, घरेलू हिंसा से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया गया।
निरीक्षक आषा तिर्की एवं उ.नि. रष्मि थाॅमस द्वारा बताया गया कि बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देवें, बालिका शिक्षित होगी तो पूरा परिवार शिक्षत होता है, उन्हें साफ-सफाई के महत्व बताया गया। बालिकाओं का निर्धारित उम्र होने पर ही विवाह करें। दहेज अधिनियम् के संबंध में बारीकी से जानकारी देकर उसकी सजा के संबंध में बताया गया। शारीरिक विकास में सहायक पौष्टिक आहार के बारे में विस्तृत बताया गया। पीड़ित क्षतिपूर्ती योजना के संबंध में बारीकी से बताते हुये उसपर मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज के संबंध में बताया गया। घरेलू हिंसा की शिकार होने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाना चाहिये।
इसी प्रकार थाना/चौकी क्षेत्र के अन्य सार्वजानिक स्थल/बाजार डांड़ विभिन्न चौक चौराहों में जाकर कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को टोनही प्रताड़ना अधि., दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह, पौष्टिक आहार, पीड़ित क्षतिपूर्ती योजना, घरेलू हिंसा से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ ही विभिन्न पुलिस बीट ग्रुप में साझा किया गया।
अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह का 19 मार्च को समापन किया जायेगा, समापन में बालिकाओं के मध्य खेलकूद, निबंध लेखन, रंगोली प्रतियोगिता, बाईक रैली इत्यादि का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया जावेगा।