ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन को सुना जिले के जनप्रतिनिधियों कृषको, ग्रामीणों, समूह की महिलाओं ने : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नईदिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से ऑनलाइन किया उदघाटन
March 18, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर चांपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मार्च 2023 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन का उद्घाटन किया। ग्लोबल मिलेट्स के ऑनलाइन प्रसारण के माध्यम से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, जिले के कृषकों, ग्रामीणों और स्व सहायता समूहों की महिलाओं, अधिकारी कर्मचारियों ने सुना।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने बताया कि जिला, जनपद से लेकर ग्राम पंचायत तक ऑनलाइन प्रसारण की व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री जी के दिए गए उदबोधन को ऑनलाइन माध्यम सुना और आत्मसात करने का संकल्प लिया। जनपद पंचायत नवागढ़ में सेमरा कलस्टर में ऑनलाइन प्रसारण के माध्यम से महिला स्व सहायता समूह, ग्रामीणों ने सुना। अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न वर्ष के कार्यक्रम में जनपद पंचायत डभरा के सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर एस नायक, जनप्रतिनिधि श्रीमती हेमबाई कर्ष, श्रीमती सविता बाई, श्रीमती पिंकी बाई, श्रीमती रंभा बाई सहित विभिन्न विभागो के कर्मचारी- अधिकारी एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कैडर्स, वेबिनार के द्वारा जुड़कर प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए। अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न वर्ष के कार्यक्रम में जनपद पंचायत सक्ती के सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कर्मचारी- अधिकारी एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कैडर्स वेबिनार के द्वारा जुड़कर प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए उदबोधन के माध्यम से जानकारी प्राप्त किये। इसी तरह जनपद पंचायत पामगढ़, बलौदा में ऑनलाइन प्रसारण के माध्यम से ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन को सुना गया। सक्ति और जांजगीर जिले के सभी जनपद पंचायत में प्रतिभागियों को कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की गई थी, जिसमे जिला कृषि विभाग के एफपीओ किसान और क्लस्टर स्तरीय स्व सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग लिए।