लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक (पंचायत) की सेवा की गई समाप्त, जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया आदेश !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, बलौदाबाजार

बलौदाबाजार : जिले के भाटापारा विकासखंड अंतर्गत शासकीय पू.मा.क.शाला.देवरी में पदस्थ शिक्षक पंचायत श्रीमती मैगदलीन अंथोनी को लंबे समय से अनुपस्थित रहनें के चलते उनकी सेवा समाप्त कर दी गयी है। इस हेतु जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान ने आज आदेश जारी कर दिया है।

उक्त कार्रवाई श्रीमती मैंगदलीन अंथोनी द्वारा पूर्व नोटिस के जवाब में प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषप्रद नही पाये जाने के कारण सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 14 दिसंबर 2022 में उनकी अनाधिकृत अनुपस्थिति व अनुशासनहीनता के कारण सेवा समाप्ति हेतु लिये गये निर्णय के आधार पर छ.ग. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम, 1999 के भाग-तीन के नियम-5 (ख) एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक (पंचायत) संवर्ग (भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम 2012 के नियम 10 व 11 के अंतर्गत उनकी शिक्षक (पंचायत) पद से सेवा समाप्त की गयी है। गौरतलब है कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भाटापारा से प्राप्त जानकारी अनुसार शिक्षक पंचायत श्रीमती मैगदलीन अंथोनी 30 अपैल 2014 से अपने कर्तव्य पर लगातार अनुपस्थित रही है, जिसके कारण कार्रवाई की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!