आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !
March 20, 2023प्रकरण में पूर्व में आरोपी रामकिशन साहू एवं राम रतन साहू को बम्हनीडीह पुलिस द्वारा किया जा चुका है गिरफ्तार
आरोपी जय किशन साहू एवं अन्य के विरूद्ध अपराध क्रमांक 48/2021 धारा 306,34 भादवि है पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मर्ग क्रमांक 03/2018 धारा 174 जा.फौ के मृतक मनहरण लाल साहू निवासी पोड़ीशंकर की जॉच में मृतक को रामकिशन साहू, रामरतन साहू और जयकिशन साहू निवासी पोड़ीशंकर के द्वारा प्रताड़ित किये जाने से मृतक जहर पीकर आत्महत्या करना पाया गया था, जिसके कारण आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 48/2021 धारा 306,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी रामकिशन साहू एवं राम रतन साहू निवासी पोड़ीशंकर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है एवं प्रकरण के आरोपी जय किशन साहू उम्र 58 वर्ष निवासी पोड़ीशंकर फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी को दिनांक 20.03.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक जी.एस.राजपुत, सहायक उपनिरीक्षक संतोष बंजारे एवं आरक्षक पुनेश्वर आजाद, आरक्षक लक्ष्मीनारायण कश्यप एवं आरक्षक अमीर पैकरा का सराहनीय योगदान रहा।