अब डाक्टरों के साथ इलाज करवाने वाले मरीजों को हवा, पानी, धूप से मिलेंगी मुक्ती, जशपुर जिले के चराईडाड़ हाटबाजार क्लिनिक के लिए स्वास्थ्य कुटीर बनकर तैयार
March 20, 2023मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ देने के लिए जिले में 76 स्वास्थ्य कुटीर बनाया जा रहा
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला प्रशासन और कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ श्री जीतेन्द्र यादव के दिशानिर्देश में मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक योजना के तहत लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए जिले में 112 हाट बाजार क्लिनिक लगाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा के तहत डाक्टरों के बैठने के लिए स्वास्थ्य कुटीर भी बनाया जा रहा है। ताकि डाक्टरों और स्वास्थ्य अमला को इलाज करने में कोई परेशानी न होने पाए और बरसात हवा पानी से सुरक्षित रह सके । ताकि मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके। उल्लेखनीय है कि जिले के चराईडाड़ हाट बाजार में स्वास्थ्य कुटीर बनकर तैयार इसी प्रकार जिले के विभिन्न विकास खंड में 76 हाटबाजार में स्वास्थ्य कुटीर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।