नही थम रहा है अंचल से कृषि पशुओं की तस्करी कर बूचड़खाने ले जाने का सिलसिला : गौरक्षकों की सक्रियता से कुनकुरी पुलिस ने 25 गौवंश के साथ 2 मवेशी तस्करों को लिया गिरफ्त में

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर की जा रही कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

कुनकुरी: जशपुर जिले से होकर झारखण्ड के रास्ते मवेशी तस्करी पर राष्ट्रीय विचार मंच पार्टी की जिला अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ता प्रियंका गिरी ने अपने साथियों के साथ नकेल कसी है। जिसकी सूचना पर कुनकुरी पुलिस टीम ने मवेशी तस्करों को धर-दबोचा है और बड़ी संख्या में मवेशी बरामद किया है।

शाम को कुनकुरी थाना इलाके से दो मवेशी तस्कर 25 बैलों को हाँककर ले जा रहे थे। जिसे देखकर प्रियंका गिरी ने देवेन्द्र यादव, नितेश पारीक, राजकुमार गुप्ता, वंशराज गिरी का सहयोग लेकर मवेशियों को रोका। गौरक्षकों ने मवेशी हांकने वाले दो युवकों से पूछताछ की तो बताया गया कि ये लोग लोधमा गांव तक मवेशी हाँककर किसी राजा भैया को ले जाकर दे देते। प्रियंका गिरी ने कुनकुरी पुलिस थाने में पहुंचकर मवेशी तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं कुनकुरी पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है और आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम कार्यवाही कर रही है।

राष्ट्रीय विचार मंच पार्टी की जिला अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ता श्रीमती प्रियंका गिरी पिता स्व. अमरजीत गिरी उम्र 32 वर्ष ग्राम आर्दशनगर कुनकुरी द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार आज दिनांक 21 मार्च मंगलवार को उसे पता चला की पत्थलगंव की ओर से मवेशी तस्कर मवेशियों को ले कर रेमते कुनकुरी के रास्ते से झारखण्ड बुचड़खाना ले जा रहे है। जिसकी सूचना मिलने पर वह क्षेत्रवासियों के साथ ग्राम रेमते जंगल के पास पहुंची थी, तभी मवेशी तस्कर जंगल तरफ से मवेशीयों को खदेड़ते, मारते पीटते हांकते ला रहे थे तब क्षेत्रवासियों के साथ उन लोगो ने दो मवेशी तस्करों को करीबन 5 बजे सायं मवेशी के साथ पकड़ लिये और उन दोनों मवेशी तस्कर से पूछताछ करने पर अपना नाम राजेन्द्र लकड़ा पिता फेदोर लकड़ा, दूसरा व्यक्ति अपना नाम मो. कुदरत खान पिता रहमत खान ग्राम गोविंदपुर झारखण्ड का रहने वाला बताये और मवेशी मालिक के संबंध में पूछताछ करने पर 12 रास मवेशी मो. तबारक पिता नसीब ग्राम डांडगांव का एवं 13 रास मवेशी मो. शहीद खान पिता रहमत खान ग्राम गोविंदपुर का होना बताया गया। कुल 25 रास मवेशी कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये एवं दो मवेशी तस्कर को ग्राम रेमते जंगल के पास उसके साथी नितेश पारीक, रंजीत कुमार सोनी एवं अन्य लोग पकड़ के रखे है जिसकी सूचना कुनकुरी पुलिस को देकर कार्यवाही करने की मांग की गई।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!