अंतर्जिला मोटर साइकिल चोरी के गिरोह का जांजगीर पुलिस ने किया पर्दाफाश : कोरोना काल में मोटर साइकिल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, गिरोह के सात सदस्यों को किया गया गिरफ्तार, गिरोह से 12 मोटर साइकिल कीमत लगभग 8 लाख रूपया की गई जप्त !

अंतर्जिला मोटर साइकिल चोरी के गिरोह का जांजगीर पुलिस ने किया पर्दाफाश : कोरोना काल में मोटर साइकिल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, गिरोह के सात सदस्यों को किया गया गिरफ्तार, गिरोह से 12 मोटर साइकिल कीमत लगभग 8 लाख रूपया की गई जप्त !

March 22, 2023 Off By Samdarshi News

गैंग द्वारा बिलासपुर, कोरबा, बलौदा-बाजार एवं जांजगीर से की गई थी मोटर सायकिल की चोरी

गैंग के सदस्य दुकानों के सामने, शराब दुकान एवं सूने घर के सामने खड़ी बाईक को बनाते थे निशाना

गैंग द्वारा चुराई हुई मोटरसाइकलों को बेचकर/गिरवी रख कर पैसा प्राप्त किया जाता था

मास्टर माईंड विजयेश साहू  पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में हो चुका है गिरफ्तार

आरोपियों के नाम :-

01. विजयेश साहू उम्र 35 वर्ष निवासी खम्हियापारा रसेड़ा थाना अकलतरा

02. जितेन्द्र सिदार उम्र 26 वर्ष निवासी संजय नगर चाम्पा

03. राजकुमार राठौर उम्र 27 वर्ष निवासी साव पारा कोसमंदा थाना चाम्पा

04. साखी गोपाल निर्मलकर उम्र 34 वर्ष निवासी स्कूलपारा नवागांव थाना सीपत जिला बिलासपुर

05. कबीरदास मानिकपुरी उम्र 40 वर्ष निवासी जवाहरपारा अकलतरा थाना अकलतरा

06. सुरज कुमार कैवर्त उम्र 28 वर्ष निवासी आवासपारा रैनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर

07. रूपेश कुमार कैवर्त उम्र 26 वर्ष निवासी गोदइया थाना रतनपुर जिला बिलासपुर

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बस स्टेड जांजगीर के विदेशी शराब भट्ठी नहर जांजगीर के पास 1 व्यक्ति चोरी का मोटर सायकल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है, जिसकी तस्दीक हेतु थाना कोतवाली से पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जाकर देखे तो एक व्यक्ति पेशन प्रो मोटर सायकल के साथ मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम विजयेश साहू उम्र 35 साल ग्राम रसेडा थाना अकतलरा का रहने वाला बताया गया। उसके पास रखे मोटर सायकल पेशन प्रो के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी का मोटरसायकल होना और उसे बेचने हेतु ग्राहक का तलाश करना बताया। आरोपी विजयेश ने बताया कि उसे जुआ खेलने का आदत है, इसलिए मोटरसायकल चोरी कर और उसे बेच कर अपना शौक पुरा करता है और बस के माध्यम से मोटरसायकल चोरी करने अलग-अलग जिले में जाकर मोटर सायकल मालिक के साथ मिलकर दोस्ती कर मोटर सायकल मालिक को गुमराह कर मौका देख कर मोटरसायकल को चोरी कर चला जाता था।

माह जनवरी 2017 में पत्थलगांव से एक पेशन प्रो मोटर सायकल को चोरी कर अपने घर रसेडा में रखा था। माह फरवरी 2017-18 में रायगढ रेल्वे स्टेशन के पास से एक एचएफ डिलक्स मोटर सायकल चोरी कर कोसमंदा चाम्पा निवासी राजकुमार राठौर के पास 8 हजार रूपये में बेच दिया था। माह मई-जुन 2018 में खरसिया से एक मोटर सायकल सुपर स्प्लेडर को चोरी कर चाम्पा निवासी जितेन्द्र सिदार को 15 हजार में बेच दिया। माह जुलाई अगस्त 2018 में मुडापार कोरबा से एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स को चोरी कर चाम्पा निवासी जितेन्द्र सिदार को 25 हजार रूपये में बेच दिया। साल 2018 में पुसौर से एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स को चोरी कर गोदैईया रतनपुर निवासी रूपेश केवट के पास 10 हजार में बेच दिया। वर्ष 2018 में मालखरौदा से एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स को चोरी कर नवागांव सीपत निवासी साखी गोपाल निर्मलकर के पास 12 हजार में बेच दिया। वर्ष 2018 में बिल्हा जिला बिलासपुर से एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स को चोरी कर रैनपुर रतनपुर निवासी सुरज कुमार केंवट के पास 8 हजार में बेंच दिया। वर्ष 2019 में दगौरी बिल्हा से एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स को चोरी कर रैनपुर रतनपुर निवासी सुरज कुमार केंवट के पास 14 हजार में बेच दिया। वर्ष 2019 में सिमगा जिला बलौदाबाजार से एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स को चोरी कर कबीरदास मानिकपुरी जवाहर पारा अकलतरा निवासी के पास 15 हजार में बेच दिया था। वर्ष 2019 में तखतपुर जिला बिलासपुर से एक मोटरसायकल एचएफ डिलक्स को चोरी कर अपने घर रसेडा में रखना। वर्ष 2019 में भाठापारा जिला बलौदाबाजार से एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स को चोरी कर अपने घर रसेडा में रखना। वर्ष 2019 में भाठापारा जिला बलौदाबाजार से एक मोटरसायकल पेशन प्रो को चोरी कर अपने घर रसेडा में रखना बताया। उक्त सभी मोटर सायकल को बेचने से प्राप्त रकम को जुआ खेलने एवं खाने पीने में खर्च करना बताया गया। विजयेश साहू के घर रसेड़ा से उसके घर के कोठा में छिपा कर रखा मोटर सायकल 03 नग को जप्त किया गया।

उसके बाद कबीरदास मानिकपुरी के पास से एक मोटर सायकल, रैनपुर जाकर सुरज कुमार कैवर्त के पास से 02 नग मोटर सायकल, ग्राम गोदइया रूपेश कैवर्त के पास से एक मोटर सायकल, ग्राम नवागांव थाना सीपत साखी गोपाल निर्मलकर के पास से 01 मोटर सायकल, चांपा जितेन्द्र सिदार के पास से एक मोटर सायकल, ग्राम कोसमंदा राजकुमार राठौर से 01 मोटर सायकल इस प्रकार कुल 12 मोटर सायकल कुल कीमती 08 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

जप्त मोटरसाइकिल का विवरण :-

01. चेचिस नंबर MBLHAR032J9B13691, CG13 AD 1693 सुपर स्प्लेंडर,

02. चेचिस नम्बर MBLHAW025JHH06153, CG13 AF 0528 एचएफ डीलक्स

03. चेचिस नम्बर MBLHAW029KGD02405, CG11 AS 6186 एचएफ डीलक्स

04. चेचिस नम्बर MBLHAC023KHH05921, CG12 AZ 7801 एचएफ डीलक्स

05. चेचिस नम्बर MBLHAR237JHA15967, CG11 AN 0717 एचएफ डीलक्स

06. चेचिस नम्बर MBLHAR205JGE28224, CG13 AD 0495 एचएफ डीलक्स

 07. चेचिस नम्बर MBLHAR05XJ9A04007, CG10 AK 9446 एचएफ डीलक्स

08. चेचिस नम्बर MBLHAR205J9M00182, CG10 AS 7339 एचएफ डीलक्स

09. चेचिस नम्बर MBLHA11ATGGJ07835, CG10 BC 3100 एचएफ डीलकस

10. चेचिस नम्बर MBLHAR206JHC11131, CG04 MD 9187 एचएफ डीलक्स

11. चेचिस नम्बर MBLHAR187JHH10625, CG22 M 1637 पैशन प्रो

12. चेचिस नम्बर MBLHAR201HGF09313, ——————एचएफ डिलक्स

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश ध्रुव, हायकनिरीक्षक मुकेश पांडेय, हायकनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह, आरक्षक विरेन्द्र टंडन एवं आरक्षक मनीष राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।