तहसील खरोरा के राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु तहसील कार्यालय में लगाया गया शिविर

Advertisements
Advertisements

 शिविर में 312 प्राप्त आवेदनों में से 204 का हुआ त्वरित निराकरण

आधे घंटे के अंदर बना प्रमाण पत्र, किसानों को तुरंत मिली ऋण पुस्तिका

 आय प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त सभी 40 आवेदनो का शिविर में ही  बना प्रमाण पत्र

कलेक्टर डॉ भुरे के मार्गदर्शन में जिले के सभी तहसीलों में  लगाया जा रहा है शिविर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

खरोरा तहसील के राजस्व प्रकरणों- नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु आज   तहसील कार्यालय में सवेरे 10:30 बजे से शिविर का आयोजन किया गया।

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में कई हितग्राहियों के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री जयंत नहाटा, अपर कलेक्टर  श्री बी बी पंचभाई ,अनुविभागीय अधिकारी (रा० ) खरोरा श्री प्रकाश टंडन , तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे।

आज आयोजित शिविर में विभिन्न प्रकरणों के कुल 312 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 204 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया और 108 आवेदन प्रक्रियाधीन  है। शिविर में आज नामांतरण प्रकरण के 43 प्राप्त आवेदनों में 28 निराकृत किए गए और 15 प्रक्रियाधीन है। इसी तरह खाता विभाजन के 18 प्राप्त आवेदनों में 2 निराकृत किए गए और 16 प्रक्रियाधीन है। बटांकन के 7 आवेदन प्राप्त हुए जो प्रक्रियाधीन है। सीमांकन प्रकरण के 20 प्राप्त आवेदनों में 5 निराकृत किए गए और 15 प्रक्रियाधीन है। ऋण पुस्तिका के 58 प्राप्त आवेदनों में 54 निराकृत किए गए और 4 प्रक्रियाधीन है।

 इसी प्रकार आय प्रमाण पत्र के 40 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें सभी 40 हितग्राहियों को तत्काल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराई गई, जाति प्रमाण पत्र के 19 प्राप्त आवेदनों में 15 निराकृत किए गए और 4 प्रक्रियाधीन है। निवास प्रमाण पत्र के 17 प्राप्त आवेदनों में 10 निराकृत किए गए और 7 प्रक्रियाधीन है। जन्म प्रमाण पत्र के 8 प्राप्त आवेदनों में 6 निराकृत किए गए और 2 प्रक्रियाधीन है। मृत्यु प्रमाण पत्र के 5 प्राप्त आवेदनों में 2 निराकृत किए गए और 3 प्रक्रियाधीन है। अन्य प्रकरणों के 77 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 32 का निराकरण किया गया और 45 प्रक्रियाधीन है।

तहसील कार्यालय खरोरा में लगाए गए राजस्व शिविर में कुटेसर  निवासी सत्यदेव ढिढ़ी को उनके द्वारा तिल्दा में खरीदे गए जमीन के संबंध में शिविर में आवेदन देने पर तत्काल ऋण पुस्तिका प्रदान किया। इसी प्रकार ग्राम कनकी निवासी हितग्राही योगेश वर्मा को उनके आवेदन एवं सलंग्न प्रमाण पत्र के आधार पर तत्काल ही आय प्रमाण पत्र जारी किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!