शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) रायपुर में हीरक जयंती समारोह 24 मार्च को : महाविद्यालय के पूर्व छात्र और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे 75 वर्षगांठ के उत्सव पर मुख्य अतिथि
March 23, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
साइंस कॉलेज रायपुर के पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष अजय शुक्ला और अलुमनी एल्यूमिनाई एसोसिएशन कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल पुसद्कर ने जानकारी देते हुए बताया है कि उच्च शिक्षा में छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित संस्थान शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिसे साइंस कॉलेज के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष स्थापना के 75 वीं वर्षगांठ को महाविद्यालय के “हीरक जयंती” के रूप में मनाया जा रहा है। यह पूरा वर्ष महाविद्यालय परिवार, वर्तमान और पूर्व छात्र तथा महाविद्यालय के कर्मचारियों के लिए उत्सव का वर्ष है। पूरे साल विभिन्न कार्यक्रम सतत जारी रहेंगे। विज्ञान महाविद्यालय अपने 75 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है, अतः हीरक जयंती वर्ष के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर सभी प्राध्यापक-गण, पूर्व प्राध्यापक, पूर्व छात्र, वर्तमान छात्र, मिडिया कर्मी तथा कर्मचारी और पूर्व कर्मचारियो को आमंत्रित किया जा रहा है। हीरक जयंती समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि भूपेश बघेल (पूर्व छात्र एवं मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन) के सानिध्य में हो रहे वर्षभर होने वाले कार्यक्रम का आग़ाज़ ठीक 10.30 बजे प्रातः होगा।
कार्यक्रम के संयोजक गिरीश कांत पांडे ने बताया है कि आगामी 24 मार्च 2023 को “हीरक जयंती” के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व छात्र सहित महाविद्यालय से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े हुए सम्माननीय सदस्यों और मीडिया कर्मियों से अपील की है। विशेष रुप से अंजय शुक्ला, अनिल पुसदकर, शकील साजिद, गोपी देवांगन , राजीव श्रीवास्तव, डा संदीप दवे, डा राकेश गुप्ता, राकेश पाण्डे,बलबीर भारज, कांति जैन ,प्रमोद देशपांडे, क़ाज़ी नूर,राजेश मधरिया, डा विकास पाठक, गिरिशकांत पाण्डे, डा श्रीकांत राजिमवाले , संज्ञा टंडन, डा वर्णिका शर्मा , सौम्या श्रीधर , रत्नबाला दास सुरेंद्र वर्मा, गंगेश द्विवेदी, कौशल स्वर्णबेर, कॉलेज प्रबंधन के साथ ही समारोह के लिए गठित सभी समितियों के सदस्यों ने निवेदन किया है।