बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस : पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के गोसलपुर, दोंडाईचा एवं डुन्डी स्टेशनों में ठहराव की मिलेगी सुविधा   

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर                          

 रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 12834/ 18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत गोसलपुर, दोंडाईचा एवं डुन्डी स्टेशनों में ठहराव की सुविधा प्रदान की गयी है, यह सुविधा दिनांक 07 अप्रैल, 2023 से दी जाएगी । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं ।

दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी 12834 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन गोसलपुर रेलवे स्टेशन 19.48 बजे पहुचकर 19.50 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का गोसलपुर रेलवे स्टेशन में 04.46 बजे पहुचकर 04.48 बजे रवाना होगी ।

दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी 12834 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन दोंडाईचा रेलवे स्टेशन 19.58 बजे पहुचकर 20.00 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का दोंडाईचा रेलवे स्टेशन में 04.36 बजे पहुचकर 04.38 बजे रवाना होगी ।

दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी 12834 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन डुन्डी रेलवे स्टेशन 19.26 बजे पहुचकर 19.28 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का डुन्डी रेलवे स्टेशन में 05.20 बजे पहुचकर 05.22 बजे रवाना होगी ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!