आरपीएफ तथा जीआरपी पेण्ड्रारोड द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान पकडा गया मोबाइल चोर
March 25, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
ऑपरेशन-यात्री सुरक्षा के तहत मंडल क्षेत्राधिकार में यात्री सामानों की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा संलिप्त आरोपीयों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने बावत मेन लाईन तथा सीआईसी सेक्शन में स्पेशल टास्क टीम गठित की गई है । टीम द्वारा चोरों के विरुद्ध नियमित कार्रवाई की जा रही है |
इसी क्रम में दिनांक 16.02.2023 को ट्रेन नंबर 18242 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-09 में सूरजपुर से रायपुर तक सफर कर रहे यात्री का ट्रेवल पर्स जिसके अंदर 500/-रूपये एक सोने का 2.50 ग्राम का पैंडल तथा एक वीवो कंपनी का मोबाईल फोन चोरी होने के संबंध में प्रार्थी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर पर जीआरपी पेण्ड्रारोड में अपराध क्रमांक 26/2023 दिनांक 22.02.2023 धारा 379 आईपीसी दर्ज थी। इस संबंध में आरपीएफ की टास्क टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पतासाजी कराई गई तथा आज दिनांक 23/24.03.2023 की रात्रि में आरपीएफ तथा जीआरपी पेण्ड्रारोड एवं आरपीएफ टास्क टीम के द्वारा दीपक कुमार गिलहरे पिता-राजकुमार गिलहरे उम्र-23 वर्ष निवासी- करवा टेंगनमाडा थाना-कोटा जिला-बिलासपुर (छ0ग0) को चोरी के मोबाईल के साथ करवा/टेंगनमाड़ा से पकड़ा गया एवं उसे अपराध क्रमांक 26/2023 दिनांक 22.02.2023 धारा 379 आईपीसी से सम्बद्ध किया गया। दिनांक 22.03.23 को भी बिलासपुर में 02 मोबाईल चोरों को पकडा गया था |
वर्तमान में छुटिटयों तथा भीड़-भाड़ के मददेनजर आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा गाडियों, स्टेशनों के प्लेटफार्म में निगरानी रखते हुये यात्री संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास लगातार जारी है।