मुख्यमंत्री 26 मार्च को राजनांदगांव जिले का करेंगे दौरा, कंवर महोत्सव तथा किसान सम्मेलन में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री 26 मार्च को राजनांदगांव जिले का करेंगे दौरा, कंवर महोत्सव तथा किसान सम्मेलन में होंगे शामिल

March 25, 2023 Off By Samdarshi News

लगभग 106 करोड़ रूपए की राशि के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 मार्च को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेगें। मुख्यमंत्री श्री बघेल वहां छुरिया विकासखंड में पंचायत कैफे छुरिया का शुभारंभ करेंगे तथा कंवर महोत्सव 2023 एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल इस दौरान 105 करोड़ 71 हजार रूपए की लागत के 19 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें 8 करोड़ 66 लाख 39 हजार रूपए की लागत के 6 कार्यों का लोकार्पण तथा 96 करोड़ 34 लाख 32 हजार रूपए की लागत के 13 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। विभिन्न विभागीय योजना अंतर्गत 165 हितग्राहियों को 2 करोड़ 56 लाख रूपए से अधिक राशि के सामग्री का वितरण भी करेंगे।