सखी सेंटर द्वारा भटकती वृद्धा को दिलवाया गया आश्रय,परिजन की खोज है जारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन एवं महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर. कच्छप के निर्देश पर जिले में सखी वन स्टाप सेंटर का संचालन किया जा रहा है. विगत दिनों 16 मार्च को केन्द्र प्रशासक सखी सेंटर सुश्री तुलिका परगनिहा को अंज्ञात व्यक्ति द्वारा संपर्क कर बस स्टेंड में एक वृद्ध महिला के बैठे हुए की जानकारी प्राप्त हुई. महिला का पुलिस विभाग के समन्वय से रेस्क्यू कर चिकित्सकीय परीक्षण पश्चात् रात्रि-01ः23 बजे आश्रय हेतु सखी सेंटर लाया गया । पीड़ित महिला से बात चीत किया गया परंतु महिला द्वारा अपने परिजन व गांव के संबंध में पूर्ण रूप से कोई जानकारी नही दिया गया है। महिला भोजपुरी भाषा का प्रयोग करती है। सखी के कर्मचारी द्वारा लगातार महिला से बात चीत कर, सखी मे अच्छा वातावरण प्रदान कर एवं उनका विश्वास जित कर पीड़ित महिला के परिजन के संबंध मे आधी अधूरी जानकारी प्राप्त की गई है। महिला के बताये अनुसार बक्सर बिहार सखी सेंटर में भी संपर्क कर महिला के विषय में बात किया गया है एवं महिला को बक्सर सखी से बात करवाया गया, महिला द्वारा पूर्ण जानकारी वर्तमान तक नही दिया गया है। महिला के बताये गये पता पर महिला के परिजन का पता किया जा रहा है । चूंकि सखी वन स्टाॅप सेंटर में 5 दिन का आपातकालीन आश्रय सुविधा उपलब्ध करवाया जाता है। श्री एल. आर. कच्छप जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग व सुश्री तुलिका परगनिहा,केन्द्र प्रशासक,  सखी सेंटर द्वारा समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री गेडाम के समन्वय से वृद्ध महिला को वाटिका वृद्धा आश्रम, बलौदाबाजार में आश्रय दिलवाया गया, वर्तमान में वृद्ध महिला वृद्धा आश्रय में निवासरत है । वृद्ध महिला के परिजन का अलग- अलग माध्यम से खोज किया जा रहा है। अब तक 53 भटकती अवस्था में मिली महिलाओं में से 45 को उनके परिजन से मिलवाया गया एवं 08 महिलाएँ,बलिकाएँ को अन्य आश्रय गृह आश्रय हेतु भेजा गया। पीड़ित महिलाएँ सखी वन स्टाॅप सेंटर से संपर्क न. 7089383268 एवं महिला हेल्पलाइन 181(टोल फ्री नं ) के माध्यम से संपर्क कर सकती है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!