सुपोषण चौपाल के नोडल अधिकारी गांव में जाकर पालकों को करेंगे जागरूक – कलेक्टर जशपुर

Advertisements
Advertisements

कलेक्टर ने मेगा हेल्थ कैंम्प के सफल संचालन के लिए दी बधाई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में सप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा किए। और आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए है।उन्होंने जिला अस्पताल में सफलता पूर्वक मेगा हेल्थ कैंम्प के लिए सभी एसडीएम जनपद सीईओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सफल संचालन के लिए अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मेगा हेल्थ कैंम्प में बहुत से गंभीर मरीजों का भी चिन्हांकन किया गया है। इनमें क्लबफुड ट्यूमर कैंसर के मरीज आदि अन्य मरीजों को रायपुर एम्स ईलाज के लिए भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि सुपोषण चौपाल का बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए जिला स्तरीय  अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। आगामी 1 अप्रैल को 50 कुपोषित गांव में जाकर के पालकों से भेंट मुलाकात करेंगे और बच्चों को पौष्टिक आहार  देने के लिए समझाईश भी दी जायेगी। ताकि बच्चों को सुपोषण के सेवन में लाया जा सके। किसानों के लिए केसीसी बनाने के लिए भी निर्देश दिए है। कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ते के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को 01 अप्रैल 2023 से 25 हजार रूपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की योजना लागू की गई है।  शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न शर्तो के आधार पर बेरोजगारी भत्ता की पात्रता होगी। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता की पात्रता श्रेणी में वे लोग शामिल होगें जो आवेदक छ.ग. का मूल निवासी होगें। जिनकी आयु 01 अप्रैल 2023 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होगी। जो मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेण्डरी (12 वीं उत्तीर्ण) शैक्षणिक योग्यताधारी हो, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पंजीकृत हों, एवं आवेदन के वर्ष के 01 अप्रैल को हायर सेकेण्डरी में उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो, रोजगार कार्यालय में न्यूनतम 12 वीं का जीवित पंजीयन 01 अप्रैल 2021 से पूर्व का हो, आवेदक के आय का कोई स्त्रोत न हों एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से आय रूपये 2 लाख 50 हजार वार्षिक से अधिक न हो। परिवार से तात्पर्य पति, पत्नि एवं आश्रित बच्चे एवं आश्रित माता-पिता ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!