प्री व पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन एवं सत्यापन प्रारंभ
August 28, 2021समदर्शी न्यूज़ राजनांदगांव
भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2021-22 की प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कालरशीप पोर्टल www.scholarships.gov.in or www.minorityaffairs.gov.in में आवेदन एवं वैरिफिकेशन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। प्री मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए 15 नवम्बर 2021 तक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक मेरिट कम-मीन्स के लिए 30 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है। आवेदन सत्यापन 15 दिसम्बर 2021 तक किया जाएगा। निर्धारित तिथि तक अपने संस्थाओं में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थियों से नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल www.scholarships.gov.in पर आवेदन कराकर आवेदन सत्यापन करते हुए कार्यालय कलेक्टर आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग राजनांदगांव में जमा करना अनिवार्य होगा।