अवैध शराब ब्रिकी करने वाला एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं बिक्री रकम 900/- रूपया किया गया जप्त, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में !
April 1, 2023आरोपी रामरतन साहू निवासी घोघरानाला के विरूद्ध चांपा पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
चांपा : प्रकरण के विषय में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01 अप्रैल 23 को घोघरानाला चांपा के पास अवैध शराब बिक्री होने की सूचना प्राप्त होने पर चांपा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ आरोपी रामरतन साहू उम्र 40 वर्ष अवैध शराब बिक्री करते मिला। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं बिक्री रकम 900/-रूपया बरामद कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
आरोपी रामरतन साहू उम्र 40 वर्ष निवासी घोघरानाला चांपा द्वारा अवैध शराब बिक्री करना पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से अवैध शराब एवं बिक्री रकम जप्त कर आरोपी को दिनांक 01 अप्रैल 23 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, आरक्षक ईश्वरी साहू, आरक्षक माखन साहू, आरक्षक गौरीशंकर राय, आरक्षक उमेश वैष्णव, आरक्षक विरेन्द्र टंडन एवं महिला आरक्षक श्वेता यादव का सराहनीय योगदान रहा।