मोटर सायकल चोरी करने वाले युवक के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही : चोरी की मोटर सायकल के लिए ग्राहक तलाश करते चोर को किया गया गिरफ्तार !

Advertisements
Advertisements

आरोपी के कब्जे से एक नग पुरानी मोटर सायकल कीमत 50,000/- रूपया की बरामद

आरोपी पुनीराम यादव के विरूद्ध धारा 41(1-4) द.प्र.सं./379 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही

नाम आरोपी –

पुनीराम यादव पिता भुजबल यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी-ग्राम भंटगांव, थाना-भंटगांव, जिला-सांरगढ़, हा.मु. पानी टंकी नर्सरी नगर, कोरबा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा पुलिस को दिनांक 02 अप्रैल 2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिली थी कि पानी टंकी नर्सरी नगर कोरबा निवासी पुनीराम यादव नामक युवक चोरी की मोटर सायकल बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एंव नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा सुनालिया पुल कोरबा के पास जाकर मुखबीर के बताये गए युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी पुनीराम यादव

पूछताछ पर युवक द्वारा अपना नाम पुनीराम यादव पिता भुजबल यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम भंटगांव, थाना- भंटगांव, जिला-सांरगढ़, हा.मु. पानी टंकी नर्सरी नगर कोरबा का रहने वाला बताया गया। युवक के पास एक हिरो होंडा कंपनी की स्प्लेंडर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 एएक्स 0176 मिला, जिसके संबंध में वाहन का आर.सी. बुक व अन्य दस्तावेज मांगने पर उक्त मोटर सायकल को शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा मेला ग्राउंड से चोरी करना बताया तथा मोटर सायकल के ओरिजनल रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 04 एमई 1510 को बदलकर नंबर प्लेट पर सीजी 12 एएक्स 0176 लिखकर प्रयोग कर रहा था।

आरोपी के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने तथा पर्याप्य अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी पुनीराम यादव के विरूद्ध धारा 41(1-4) द.प्र.सं./379 भादवि का इस्तगाशा तैयार कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस प्रकरण की कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक टंकेश्वर यादव, आरक्षक चन्द्रकांत गुप्ता व आरक्षक सुनील राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!