डामर प्लांट में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार, थाना विश्रामपुर पुलिस ने की कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

थाना विश्रामपुर में धारा 457, 380 के अंतर्गत मामला किया गया पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

विश्रामपुर : बीते दिन ग्राम सतपता निवासी सत्यम मिश्रा ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 अप्रैल के रात्रि में अज्ञात चोर उसके ग्राम केशवनगर स्थित डामर प्लांट गोदाम के खिड़की को तोड़कर लोहे का एंगल, पट्टा, ट्रक का पहिया चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुर में धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी विश्रामपुर को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि सतपता के सहनवाज और सतीश बघेल को चोरी का सामान ले जाते हुए देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर सहनवाज खान पिता तनवीर खान उम्र 22 वर्ष निवासी सतपता एवं सतीश पिता गणपत राम उम्र 19 वर्ष निवासी सतपता को पकड़ा गया।

पूछताछ पर दोनों के द्वारा डामर प्लांट से चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 1 नग डिस्क, 5 नग पट्टा, 3 नग एंगल व स्टेड कीमत करीब 10 हजार रूपये का जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एएसआई सोहन सिंह, एएसआई शशि शेखर तिवारी, एएसआई प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, प्रधान आरक्षक अविनाश सिंह, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, आरक्षक रवि शंकर पाण्डेय, आरक्षक उमेश राजवाड़े, आरक्षक बिहारी पाण्डेय, आरक्षक अभिमन्यु पैकरा, आरक्षक योगेश सिंह, आरक्षक प्यारेलाल राजवाड़े, आरक्षक मनोज कुमार व आरक्षक वाहिद हुसैन सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!