बिलासपुर-बीकानेर-बीकानेर एक्सप्रेस एवं बिलासपुर–भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन में ठहराव की सुविधा में विस्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस एवं 20843/ 20844 बिलासपुर–भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के अंतर्गत विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा प्रदान की गयी है, यह सुविधा दिनांक 03 अप्रैल, 2023 तक दिया गया था, जिसका विस्तार कर दिनांक 30 सितम्बर, 2023 तक किया गया है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं ।

दिनांक 03 अप्रैल, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन 13.48 बजे पहुचकर 13.50 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 03 अप्रैल, 2023 को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन में 14.23 बजे पहुचकर 14.25 बजे रवाना होगी ।

दिनांक 03 अप्रैल, 2023 को भगत की कोठी से चलने वाली गाड़ी 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन 14.23 बजे पहुचकर 14.25 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 03 अप्रैल, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन का विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन में 13.48 बजे पहुचकर 13.50 बजे रवाना होगी ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!